Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat kohli seen at railway station patiently waits for train video goes viral

विराट कोहली रेलवे स्टेशन पर आए नजर, ट्रेन का कर रहे थे इंतजार; फैन ने चुपके से बनाया वीडियो

  • भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। कोहली एक वैन से निकलते हुए भी नजर आए। हालांकि इस दौरान वह अकेले ट्रेवल कर रहे थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 05:44 PM
share Share

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की एक बार फिर लंदन की सड़कों पर घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। कोहली इस समय अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कोहली भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। उससे पहले वह छुट्टियां बिता रहे हैं। दुनिया के सबसे पापुलर क्रिकेटर होने के कारण लोग उन्हें आसानी से पहचान लेते हैं और इस वजह से कभी-कभी उनका बाहर निकालना मुश्किल हो जाता है, खासकर जब परिवार साथ में हो। जिसके कारण वह भारत के बाहर रहना ज्यादा पसंद करते हैं, जहां कम लोग उन्हें पहचान पाते हैं।

विराट कोहली ने इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। हालांकि भारतीय टीम को इस सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसक सीरीज के तुरंत बाद विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हो गए थे, जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चे पहले से मौजूद हैं। विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ कमाल नहीं दिखा सके थे और लगातार मैचों में स्पिनर्स के खिलाफ आउट हुए थे। तीन मैचों में वह सिर्फ 58 रन ही बना सके थे।

 

 

ये भी पढ़े:पाकिस्तान को प्रसारण अधिकार के लिए नहीं मिली मनमुताबिक रकम, विदेशी रहे दूर

विराट कोहली का हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक वैन से बाहर आते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान वीडियो में दावा किया गया है कि कोहली ने ग्रुप फोटो के लिए सहमति दी है। उसके बाद वह एक रेलवे स्टेशन पर नजर आ रहे हैं, जहां पर वह ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई द्वारा घोषित दलीप ट्रॉफी टीम में इस स्टार बल्लेबाज को नहीं चुना गया। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें