Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WI vs ENG 3rd T20I Highlights Liam Livingstone Curran Shine as England take unassailable lead in West Indies T20I series

WI ने तीसरे टी20 में फुलाई इंग्लैंड की सांस, लिविंगस्टोन-करन ने बचाई लाज; बटलर ब्रिगेड का सीरीज पर कब्जा

  • West Indies vs England 3rd T20I: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 3 विकेट से जीत दर्ज की। बटलर ब्रिगेड ने साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on

जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में तीन विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 146 रन का टारगेट दिया, जिसे चेज करने में इंग्लैंड की सांसें फूल गईं। इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाने के बाद महज चार गेंद बाकी रहते विजयी परचम फहराया। लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने लाज बचाई। इंग्लैंड ने पहला मैच 8 जबकि दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था।

लिविंगस्टोन-करन ने संभाला मोर्चा

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर फिल साल्ट (4) का बल्ला नहीं चला। कप्तान बटलर (4) और जैकब बेथेल (4) सस्ते में आउट हुए। हालांकि, विल जैक्स (33 गेंदों में 32, तीन चौके) ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने करन के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की। करन ने बढ़ते प्रेशर के बीच तेजी से रन जुटाए। उन्होंने 26 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल है। करन ने पांचवें विकेट के लिए लिविंगस्टोन के संग मोर्चा संभाला। दोनों ने 39 रन की पार्टनरशिप की और इंग्लैंड को 100 के पार पहुंचाया।

अंतिम पांच ओवर में चाहिए थे 38

इंग्लैंड को आखिरी पांच ओवर में 38 रन की दरकार थी। करन 16वें और डैन मूसली (8) 17वें ओवर में पवेलियन लौट गए। ऐसे में लिविंगस्टोन ने 18bवें ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर वेस्टइंडीज पर हावी होने की कोशिश की। हालांकि, वह 28 गेंदों में 39 रन (दो चौके, दो सिक्स) बनाने के बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड खेमा टेंशन में आ गया। यहां से जेमी ओवरटन (नाबाद 4) और रेहान अहमद (नाबाद 5) ने इंग्लैंड की नैया पार लगाई। रेहान ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका मारा। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

वेस्टइंडीज का शीर्षक्रम हुए ध्वस्त

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बटोरे। वेस्टइंडीज का शीर्षक्रम बुरी ढह गया। मेजबान टीम ने केवल 37 रन जोड़कर पांच विकेट खो दिए। एविन लुईस (3), शाई होप (4), निकोलस पूरन (7), रोस्टन चेज (7) और शिमरोन हेटमायर (2) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। कप्तान रोवमैन पॉवेल (41 गेंदों में 54, तीन चौके, चार सिक्स) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (28 गेंदों में 30) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। अल्जारी जोसेफ ने 19 और अकील ने नाबाद 8 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने तीन-तीन विकेट लिए। साकिब प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें