Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Team India road to the ICC Womens T20 World Cup 2024 semi finals is not easy despite the victory over Pakistan

पाकिस्तान पर जीत के बावजूद क्यों आसान नहीं टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह? समझें

  • Team india ICC Womens T20 World Cup Semi Final Scenario- पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट -1.217 का है। अगर टीम इंडिया को अगले दो में से एक मैच में भी हार का सामना करना पड़ता है तो मुश्किलें हो सकती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 03:39 PM
share Share

Team india ICC Womens T20 World Cup Semi Final Scenario- हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रविवार, 6 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान को हराकर वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। हालांकि पाकिस्तान पर इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं रहने वाली है। टीम इंडिया के अगले दो मुकाबले एशियाई चैंपियन श्रीलंका और गत टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करना अहम है। अगर यहां से एक और मुकाबला टीम इंडिया हारती है तो उनके लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगा भारत? PCB मुखिया ने दिया बयान

भारत के लिए वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज अच्छा नहीं रहा था। टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की यह हार इसलिए बड़ी थी क्योंकि इसका नेट रन रेट पर बुरा असर पड़ा था।

न्यूजीलैंड की हार के बाद भारत का नेट रन रेट -2.900 का हो गया था। ऐसे में भारत को पाकिस्तान पर ना सिर्फ जीत दर्ज करनी थी, बल्कि बड़े अंतर से मुकाबले को अपने नाम करना था।

ये भी पढ़ें:1524 दिनों बाद खत्म हुआ शान मसूद के लिए यह सूखा, जड़ा 10 सालों का सबसे तेज शतक

टीम इंडिया के पास ऐसा करने का शानदार मौका था। भारत ने पाकिस्तान को 105 रनों पर रोक दिया था, टीम इंडिया के पास इस मैच को जल्द से जल्द चेज कर अपना नेट रन रेट सुधारने का मौका था, मगर हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ऐसा करने में नाकामयाब रही।

स्मृति मंधाना के जल्दी आउट होने के बाद शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने काफी धमी बल्लेबाजी की। हरमनप्रीत कौर ने जरूर अंत में आकर 24 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। मगर तब तक काफी देर हो गई थी।

भारत ने 106 रनों के टारगेट को 18.5 ओवर में जाकर चेज किया। ऐसे में टीम इंडिया अपने नेट रन रेट में ज्यादा सुधार नहीं कर पाई। पाकिस्तान पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट -1.217 का है और टीम ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बाद चौथे पायदान पर है।

अगर श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मुकाबलों में भारत एक भी मैच हारता है तो मामला नेट रन रेट पर फंस सकता है। टीम इंडिया का जो अभी नेट रन रेट है उसे देखकर लगता नहीं कि भारत अगले दौर में जगह बना पाएगा। ऐसे में भारत के पास अगले दोनों मुकाबले जीतने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें