Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India will go to Pakistan for Champions Trophy PCB chairman said I am hopeful that

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? PCB मुखिया बोले- मुझे उम्मीद है कि…

  • चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है, मगर PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत सहित सभी टीमें पाकिस्तान आएंगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 02:49 PM
share Share

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। मगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी को इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत सहित सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आएंगी। बता दें, राजनेतिक मसलों की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो रही है। ऐसे में ये दोनों टीमें मल्टी नेशन टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के खिलाफ खेलती हुई नजर आती है। अब पाकिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी है तो इस पर संदेह है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी या नहीं।

 

ये भी पढ़ें:भारत के सबसे बड़े स्टाइलिश फिनिशर बने पांड्या, विराट और धोनी को किया धराशायी

पिछली बार पाकिस्तान के पास एशिया कप 2023 की भी मेजबानी थी। मगर पाकिस्तान ना जाने को अडिग टीम इंडिया के चलते यह टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला गाय था। इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के आधार पर कराया जा सकता है, मगर पाकिस्तान इसके लिए अभी तक राजी नहीं है।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पत्रकारों से बात करते हुए नकवी ने स्थानीय मीडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम को तैयार करने के लिए चल रहे नवीनीकरण कार्य की जानकारी दी। इस दौरान पीसीबी अध्यक्ष से चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की भागीदारी के बारे में भी सवाल पूछा गया, जो सात वर्षों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कैलेंडर में वापसी कर रही है।

मोहसिन नकवी ने कहा, “हम तैयार हैं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंशाअल्लाह सारी टीमें आएगी।”

ये भी पढ़ें:1524 दिनों बाद खत्म हुआ शान मसूद के लिए यह सूखा, जड़ा 10 सालों का सबसे तेज शतक

उन्होंने आगे कहा, “इंडियन टीम मुझे पूरी उम्मीद है…अभी तक ऐसी कोई चीज नहीं है जिसकी वजह से वो पोस्टपोन करें या कैंसिल करें। तो सारी टीमें आएंगी।”

 

एक रिपोर्टर ने नकवी से पूछा कि क्या वह आईसीसी चेयरमैन के रूप में शाह के दौरे पर आने पर उनसे मिलने के लिए उत्सुक हैं।

नकवी ने अपने पिछले बयान को दोहराते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि उनकी बैठकों का ब्यौरा अभी तय हुआ है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें