13 साल के वैभव सूर्यवंशी की इस पारी ने किया था RR को इंप्रेस, संजू सैमसन ने खोला 1.10 करोड़ की बोली का राज
- संजू सैमसन ने कहा कि राजस्थान के निर्णय लेने वाले ग्रुप के सभी लोगों ने उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते देखा था, जहां उन्होंने 60-70 गेंदों पर शतक बनाया था।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने खेमें में शामिल किया। वैभव की नीलामी में उनकी रकम नहीं बल्कि उनकी उम्र आकर्षण का केंद्र रही। वैभव अभी 13 साल के हैं और वह आईपीएल की नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी को चुनने की वजह और उस पारी के बारे में बताया है जिसके चलते उनकी टीम का ध्यान उनपर गया था।
संजू सैमसन ने एबी डिविलियर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "मैंने उनके हाइलाइट्स देखे हैं। राजस्थान के निर्णय लेने वाले ग्रुप के सभी लोगों ने उन्हें चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते देखा था, जहां उन्होंने 60-70 गेंदों पर शतक बनाया था। उन्होंने वहां जो शॉट खेले, ऐसा लगा कि यह कुछ खास है और हमें लगा कि हमें इस तरह के खिलाड़ियों को टीम में रखना चाहिए और देखना चाहिए कि वे कहां तक पहुंचते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन राजस्थान रॉयल्स का ऐसा करने का इतिहास रहा है। वे प्रतिभाओं को खोजते हैं और उन्हें चैंपियन बनाते हैं। उदाहरण के लिए, यशस्वी जायसवाल हैं जो एक युवा खिलाड़ी के रूप में RR में आए और अब भारतीय टीम के रॉकस्टार हैं। रियान पराग, ध्रुव जुरेल हैं - वे सभी उस लाइन में आते हैं। मुझे लगता है कि RR को इस तरह की चीजें पसंद हैं - हां, हम IPL जीतना चाहते हैं, लेकिन हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट को पर्याप्त चैंपियन दे रहे हैं। उनसे मिलना रोमांचक होगा।"
13 साल सूर्यवंशी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले सीजन में बिहार के साथ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने के बाद उन्होंने अब लिस्ट-ए क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।