Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Prime Minister Narendra Modi writes a letter to congratulates R Ashwin on international retirement

नरेंद मोदी ने अश्विन को रिटायरमेंट पर दी बधाई, सराहते हुए कहा- कैरम बॉल से सबको बोल्ड कर दिया

  • आर अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व स्पिनर को एक लेटर के जरिए खेल में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की है। मोदी ने कहा है कि मैदान पर 99 नंबर की जर्सी को याद किया जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज आर अश्विन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर बधाई दी। उन्होंने खेल में अश्विन के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की और कहा कि उनकी कमी खलेगी। पीएम ने भी अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले पर हैरानी जताई है। उन्होंने अपने लेटर में अश्विन की जर्सी नंबर (99) का भी जिक्र किया है और कहा है कि क्रिकेट के मैदान पर फैंस इसे मिस करेंगे। अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ छूटने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अश्विन को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने उनकी गेंदबाजी और करियर से जुड़ी कई उपलब्धियों की सराहना की है। नरेंद्र मोदी ने लिखा, ''इंटरनेशनल क्रिकेट से आपके संन्यास की घोषणा ने देश और दुनिया के फैंस को हैरान कर दिया। जब सभी आपसे और ज्यादा ऑफ ब्रेक की उम्मीद कर रहे थे, आपने कैरम बॉल से सभी को बोल्ड कर दिया। हालांकि सभी जानते हैं कि ये आपके लिए भी काफी मुश्किल निर्णय रहा होगा, खासकर भारत के लिए खेलते हुए जैसा आपका शानदार करियर रहा है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा की चोट पर आकाशदीप ने दिया लेटेस्ट अपडेट, फैंस का टेंशन हुआ कम

उन्होंने आगे कहा, ''कृपया इस शानदार करियर के लिए मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करें, जो प्रतिभा, कड़ी मेहनत और टीम को हर चीज से ऊपर रखने से भरा रहा है। अब आपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, तो जर्सी नंबर 99 की याद आएगी। क्रिकेट प्रेमियों को उस उम्मीद की कमी खलेगी जो उन्हें तब महसूस होती थी जब आप गेंदबाजी करने के लिए आते थे और विपक्षी टीम के चारों ओर एक ऐसा जाल बुनते थे जो किसी भी समय शिकार को फंसा सकता है।''

अश्विन ने अपने 14 के इंटरनेशनल करियर के दौरान भारत को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 106 मैच में 537 विकेट लिए। कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हैं। अश्विन ने भारत के लिए आखिरी मैच एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। उन्होंने इस मैच में 18 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट लिया और बल्ले से 29 रन का योगदान भी दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें