Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why did Rohit Sharma give clarification in an interview Sanjay Manjrekar said Gautam Gambhir was getting Credit

गंभीर को क्रेडिट मिलने की वजह से रोहित शर्मा ने बीच मैच में दिया इंटरव्यू? मांजरेकर के बयान ने मचाई खलबली

  • खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट ना खेलने का फैसला किया था, उनकी गैरमौजूदगी में टीम में शुभमन गिल की एंट्री हुई और जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली। हालांकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on

गौतम गंभीर को रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर करने का क्रेडिट मिल रहा था इस वजह से बीच मैच में भारतीय कप्तान ने इंटरव्यू कर सफाई दी, ऐसा कुछ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट संजय मांजरेकर का मानना है। खराब फॉर्म के चलते रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट ना खेलने का फैसला किया था, उनकी गैरमौजूदगी में टीम में शुभमन गिल की एंट्री हुई और जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली। हालांकि सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और भारत ने सीरीज 1-3 से गंवाई।

ये भी पढ़ें:गावस्कर के अपमान पर CA ने तोड़ी चुप्पी, मानी अपनी गलती; जानें क्या है माजरा

सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा को बाहर करने के फैसले को लेकर क्रिकेट के गलियारों में काफी बातें चल रही थी। इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक में इंटरव्यू देकर लगाया। हालांकि, मांजरेकर का मानना ​​है कि रोहित ने अपना रुख स्पष्ट करने की कोशिश की क्योंकि गंभीर को उन्हें लाइनअप से बाहर करने के फैसले का श्रेय दिया जा रहा था।

संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "लेकिन उनके उस इंटरव्यू के पीछे एक और कारण भी था। अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को बाहर बैठानो को लेकर किए गए साहसिक फैसले का सारा श्रेय गंभीर को ही मिल रहा था। वह रिकॉर्ड को सही करना चाहते थे। ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह इंटरव्यू बहुत पसंद आया। वह पहला हिस्सा जिसमें उन्होंने कहा, मैं एक और आउट-ऑफ-फॉर्म बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में नहीं रख सकता था, और इसलिए उन्होंने बाहर होने का फैसला किया। लेकिन कुछ अन्य भावनाएं भी थीं।"

ये भी पढ़ें:योगराज बोले- कभी-कभी खिलाड़ी का दिमाग भटक जाता है, ऐसे में कोच की नहीं, बल्कि…

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, "एक बात जो बहुत से खिलाड़ी कहते हैं, वह यह है कि 'मैं अपना भविष्य खुद तय करूंगा'। मुझे इससे दिक्कत है। आप रिटायरमेंट के बारे में अपना भविष्य तय कर सकते हैं, लेकिन खिलाड़ी और कप्तान के रूप में आपका भविष्य तय करने का काम किसी और को मिला है। वह मुख्य चयनकर्ता है। आपको हायरार्की का सम्मान करना होगा, चाहे आप कितने भी बड़े क्यों न हों। यदि चयनकर्ताओं का अध्यक्ष मजबूत है और उसे भारतीय क्रिकेट के लंबे समय तक ठीक रखने का विश्वास है, तो उसके पास यह तय करने का अधिकार है कि आपका करियर अभी खत्म हो जाना चाहिए, या आपको कुछ और मैच खेलने चाहिए, या एक और सीरीज खेलनी चाहिए। रिटायरमेंट आपके हाथ में है, लेकिन भारत के लिए खेलना नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें