Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cricket Australia Breaks Silence On Not Calling Sunil Gavaskar To Present Border Gavaskar Trophy

सुनील गावस्कर के अपमान पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ी चुप्पी, मानी अपनी गलती; जानें क्या है माजरा

  • ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और 10 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया। जब टीम को सेरेमनी के दौरान ट्रॉफी सौंपने की बारी आई तो स्टेज पर एलन बॉर्डर ही नजर आए, किसी ने सुनील गावस्कर को स्टेज पर बुलाया ही नहीं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सेरेमनी में सुनील गावस्कर को ही ना बुलाना भारतीय लीजेंड प्लेयर के लिए अपमान की बात है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया और 10 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया। जब टीम को सेरेमनी के दौरान ट्रॉफी सौंपने की बारी आई तो स्टेज पर एलन बॉर्डर ही नजर आए, किसी ने सुनील गावस्कर को स्टेज पर बुलाया ही नहीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस हरकत पर सुनील गावस्कर भड़क गए। हालांकि अपनी गलती मानते हुए ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने चुप्पी तोड़ी है।

ये भी पढ़ें:SA के गेंदबाज की इस हरकत पर बाबर ने खोया आपा, अंपायर को कराना पड़ा शांत- VIDEO

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम मानते हैं कि यह बेहतर होता यदि एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों को मंच पर आने के लिए कहा जाता।"

स्पोर्ट्स तक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा था, “मुझे बुलाया ही नहीं गया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मुझे कोई मैसेज या मेल नहीं आया…मुझे चैनल 7 के प्रोड्यूसर ने बताया कि इंडिया अगर यह मैच जीतेगी और सीरीज ड्रॉ हो जाएगी तो मुझे ट्रॉफी प्रजेंट करने के लिए बुलाएंगे, पर अगर ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज जीत लेती है तो एलन बॉर्डर ट्रॉफी प्रजेंटेशन करेंगे।”

ये भी पढ़ें:धवन ने किया व्हाइट बॉल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, बोले- मैं भारी मन से...

गावस्कर ने आगे कहा, “मगर मुझे डायरेक्ट किसी ने कुछ कहा नहीं।”

गावस्कर ने इसके अलावा कोड स्पोर्ट्स से कहा, "मैं निश्चित रूप से प्रेजेंटेशन के लिए वहां मौजूद रहना पसंद करता। आखिरकार यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह ऑस्ट्रेलिया और भारत के बारे में है। मेरा मतलब है, मैं यहां मैदान पर हूं। मेरे लिए यह मायने नहीं रखता कि प्रेजेंटेशन के मामले में ऑस्ट्रेलिया जीता है। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला, इसलिए वे जीते। यह ठीक है। सिर्फ इसलिए कि मैं एक भारतीय हूं। मुझे अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी पेश करने में खुशी होती।"

बता दें, 1996-1997 से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें