Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why did Karun Nair Show 9 Fingers after Hitting Century In Vidarbha vs Kerala Ranji Trophy Final Viral Cricket Video

करुण नायर ने सेंचुरी जड़कर क्यों किया 9 का इशारा? रणजी ट्रॉफी फाइनल में गदर सेलिब्रेशन- VIDEO

  • Karun Nair Century Celebration: करुण नायर ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में शानदार शतक जमाया। उन्होंने सेंचुरी जड़ने के बाद उंगलियों से 9 का इशारा किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
करुण नायर ने सेंचुरी जड़कर क्यों किया 9 का इशारा? रणजी ट्रॉफी फाइनल में गदर सेलिब्रेशन- VIDEO

शानदार फॉर्म में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल में भी धमाल मचाया। विदर्भ का हिस्सा नायर ने केरल के खिलाफ फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में शतक ठोक दिया। उन्होंने शनिवार को 184 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की, जिसमें सात चौके और 2 छक्के शामिल हैं। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 23वां शतक है। नायर ने नागपुर के मैदान पर सेंचुरी जड़ने के बाद गदर सेलिब्रेशन किया। उन्होंने दोनों हाथ की उंगलियों से 9 का इशारा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि नायर 2017 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे खेले हैं। वह तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।

नायर ने क्यों किया 9 का इशारा?

नायर ने 2024-25 के सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गजब का प्रदर्शन किया है। 33 वर्षीय प्लेयर लगातार बल्ले से छाप छोड़ रहा है। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में आयोजित होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में 9 मैचों में 389.5 की औसत से 779 रन बटोरे। उन्होंने सीजन में पांच शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सीजन में 6 मैचों में 42.5 की औसत से 255 रन जुटाए, जिसमें तीन फिफ्टी हैं। वहीं, नायर ने रणजी ट्रॉफी में 9 मैचों में 55 से ज्यादा की औसत से 800 प्लस रन बनाए, जिसमें चार शतकीय पारियां शामिल हैं। नायर ने सेंचुरी जड़ने के बाद 9 का इशारा इसीलिए क्योंकि वह घरेलू क्रिकेट के मौजूद सीजन में 9 शतक लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:मैंने कभी नहीं सोचा था कि…चैंपियंस ट्रॉफी से नजरअंदाज होने पर करुण नायर

क्रिकेट फैंस ने लगाई ये गुहार

नायर के सेलिब्रेशन पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। लोग नायर को फिर से भारतीय टीम में शामिल करने की गुहार लगा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''नायर जैसे खिलाड़ी को खारिज नहीं किया जा सकता। शानदार पारी और ड्रीम फॉर्म। चयनकर्ता अगर टेस्ट में भारत की किस्मत बदलना चाहते हैं तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार करना चाहिए।'' दूसरे ने कहा, ''नायर को वनडे और टेस्ट टीम में लाना चाहिए। यह उनके साथ अन्याय है।'' तीसरे ने लिखा, ''वह भारतीय जर्सी में खेलने के हकदार हैं। यादगार सीजन रहा।'' अन्य ने कमेंट किया, ''करुण नायर ने अपना काम किया। अब बीसीसीआई की जिम्मेदारी है कि उन्हें मौका दिया जाए।। अन्यथा घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर दें।''

ये भी पढ़ें:CT से चूके करुण नायर को कैसे मिलेगा इंग्लैंड का टिकट? गावस्कर ने बताया रास्ता

नायर ने केरल के खिलाफ रणजी फाइनल की पहली पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में 188 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 86 रन बनाए थे और विदर्भ को लड़खड़ाने के से बचाया। उन्होंने दानिश मालेवार (153) के साथ अहम साझेदारी की थी। विदर्भ के 379 के जवाब में केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमटी थी। शनिवार को स्टंप्स के समय विदर्भ का दूसरी पारी में स्कोर 249/4 था। नायर 132 और अक्षय वाडकर 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें