कौन बनेगा LSG का कप्तान, क्या केएल राहुल की होगी छुट्टी? संजीव गोयनका ने दिए कड़े सवालों के जवाब
आईपीएल 2025 में क्या केएल राहुल लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान बने रहेंगे या क्या वह किसी और फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे? इसको लेकर संजीव गोयनका ने अपनी बात रखी है।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में 10 की 10 फ्रेंचाइजी टीमों में बड़े अंतर देखने को मिलेगा। आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और ऐसे में टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। केएल राहुल अब लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) की ओर से खेलेंगे या नहीं? एलएसजी का कप्तान कौन होगा? इन कड़े सवालों का जवाब टीम में मालिक संजीव गोयनका ने दिए हैं। केएल राहुल और संजीव गोयनका के बीच आईपीएल 2024 में एक मैच के बाद गहमागहमी देखने को मिली थी। इसके बाद से लगातार खबरें आ रही हैं कि केएल राहुल आईपीएल 2025 में किसी और फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
संजीव गोयनका से जब एलएसजी के रिटेन्ड खिलाड़ियों की लिस्ट और कप्तानी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि अभी इसमें समय है और इसको लेकर अभी तक कोई फैसला लिया नहीं गया है। इसके अलावा आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीमों रिटेंशन को लेकर क्या नियम आएंगे, इस पर भी कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है। संजीव गोयनका ने कहा नियम पता चलने के के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। कप्तानी के फैसले पर भी गोयनका ने यही कहा कि अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।
केएल राहुल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में संजीव गोयनका ने कहा कि वह एलएसजी परिवार का हिस्सा हैं और रहेंगे। संजीव गोयनका ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ''केएल शुरू से ही एलएसजी परिवार का अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह परिवार की तरह हैं और परिवार ही रहेंगे।"
केएल राहुल के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने लगातार दो सीजन प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि पिछले सीजन टीम ऐसा नहीं कर सकी और कप्तान का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। कईयों ने टीम की सफलता के पीछे गौतम गंभीर की रणनीतिक सूझबूझ को श्रेय दिया। गंभीर 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।