Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lucknow Super Giants annouced Zaheer Khan as mentor for IPL 2025

लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटॉर बने जहीर खान, डेढ़ साल बाद जाकर आया गौतम गंभीर का रिप्लेसमेंट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के डगआउट में जहीर खान भी बैठे हुए नजर आएंगे। जहीर खान को लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने अपना नया मेंटॉर बनाया है। जहीर के नाम की चर्चा पहले से ही थी और अब इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस तरह से गौतम गंभीर की पोस्ट का रिप्लेसमेंट अब जाकर आया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 10:42 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है और यही वजह है कि प्लेयर्स रिटेंशन से जुड़े नियमों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी टीमें लग रहा है तैयारी शुरू कर चुकी हैं। लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2025 के लिए जहीर खान को टीम का मेंटॉर चुना है। एलएसजी के मेंटॉर 2023 तक गौतम गंभीर थे, लेकिन पिछले सीजन में उन्होंने एलएसजी का साथ छोड़कर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का हाथ थाम लिया था। गंभीर के जाने के बाद से एलएसजी टीम में मेंटॉर का रोल खाली ही था, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि गंभीर के जाने के करीब डेढ़ साल बाद एलएसजी को इस रोल के लिए परफेक्ट इंसान मिला है।

जहीर खान टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज हैं और आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी रह चुके हैं। 45 साल के जहीर खान ने कुल 100 आईपीएल मैच भी खेले हैं और इस दौरान 102 विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में जहीर खान का नाम लिया जाता है। जहीर 2000 से 2014 के बीच भारतीय टीम के लिए खेले हैं और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में उनका बड़ा हाथ रहा था।

जहीर भारत की ओर से 92 टेस्ट, 200 वनडे इंटरनेशनल और 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। जहीर खान ने 311 टेस्ट, 282 वनडे और 17 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं। आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी टीमें जुड़ी थीं, जिसमें से एक लखनऊ सुपर जायन्ट्स थी जबकि दूसरी गुजरात टाइटन्स। लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने 2022 और 2023 आईपीएल में प्लेऑफ तक जगह बनाई थी, लेकिन पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें