Who is Ashwini Kumar who created history in his debut match became the first Indian to do so कौन है अश्विनी कुमार, जिन्होंने डेब्यू मैच में रचा इतिहास; बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Who is Ashwini Kumar who created history in his debut match became the first Indian to do so

कौन है अश्विनी कुमार, जिन्होंने डेब्यू मैच में रचा इतिहास; बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

  • अश्विनी कुमार मोहाली के 23 साल के बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on
कौन है अश्विनी कुमार, जिन्होंने डेब्यू मैच में रचा इतिहास; बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 23 साल के अश्विनी कुमार को डेब्यू करने का मौका दिया और इस युवा खिलाड़ी ने कप्तान को निराश नहीं किया। केकेआर के खिलाफ अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए, अगर हार्दिक उन्हें एक और ओवर दे देते तो शायद वह पंचा भी खोल देते। हालांकि इन चार विकेट के साथ भी अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया है। वह आईपीएल में डेब्यू मैच में 4 विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:IPL पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, इस भारतीय का राज

जी हां, इससे पहले डेब्यू मैच में कोई भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है। वहीं उनका 24/4 का यह फिगर डेब्यू मैच में टूर्नामेंट का चौथा बेस्ट प्रदर्शन है। इस लिस्ट में उनके आगे शोएब अख्तर, एंड्र्यू टाई और अल्जारी जोसेफ हैं।

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ के नाम आईपीएल डेब्यू में सर्वाधिक 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:रिजवान ने इस भारतीय को बताया सबसे खतरनाक गेंदबाज, सामना करने में लगता है डर

आईपीएल डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

6/12 - अल्जारी जोसेफ (MI) बनाम SRH, 2019

5/17 - एंड्रयू टाई (GL) बनाम RPS, 2017

4/11 - शोएब अख्तर (KKR) बनाम DD, 2008

4/24 - अश्विनी कुमार (MI) बनाम KKR, 2025*

4/26 - केवोन कूपर (RR) बनाम KXIP, 2012

4/33 - डेविड विसे (RCB) बनाम MI, 2015

अश्विनी ने अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसेल के रूप में चार बड़े विकेट चटकाए। उन्होंने रहाणे को अपनी पहली आईपीएल गेंद पर आउट किया। वह ऐसा करने वाले मुंबई के चौथे गेंदबाज बने हैं।

मुंबई के लिए डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज

अली मुर्तजा वर्सेस आरआर, 2010 (नमन ओझा)

अल्जारी जोसेफ वर्सेस एसआरएच, 2019 (डेविड वॉर्नर)

डेवाल्ड ब्रेविस वर्सेस आरसीबी, 2022 (विराट कोहली)

अश्विनी कुमार वर्सेस केकेआर, 2025 (अजिंक्य रहाणे)*

कौन है अश्विनी कुमार?

अश्विनी मोहाली के 23 साल के बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाई है, जिनके पास बहुत सारी विविधताएं हैं। अश्विनी को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में साइन किया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |