Top 5 bowlers who took most wickets in IPL powerplay Bhuvneshwar Kumar Deepak Chahar Trent Boult IPL 2025: पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, इस भारतीय का राज; बोल्ट-चाहर रेस में
Hindi NewsगैलरीखेलIPL 2025: पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, इस भारतीय का राज; बोल्ट-चाहर रेस में

IPL 2025: पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज, इस भारतीय का राज; बोल्ट-चाहर रेस में

  • आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में चार भारतीय है। एकमात्र विदेशी खिलाड़ी इस लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट हैं। भुवनेश्वर कुमार लिस्ट में पहले पायदान पर है।

Lokesh KheraMon, 31 March 2025 08:38 PM
1/5

उमेश यादव

उमेश यादव को आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। वह 58 विकेट के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर है।

2/5

संदीप शर्मा

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा 59 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर है। हालांकि वह अब डेथ ओवर में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं।

3/5

दीपक चाहर

मुंबई इंडियंस के दीपर चाहर ने कोलकाता के खिलाफ दो विकेट लेकर लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है। उनके नाम पावरप्ले में 61 विकेट हैं।

4/5

ट्रेंट बोल्ट

केकेआर के खिलाफ एक विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 63 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।

5/5

भुवनेश्वर कुमार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले 6 ओवर में कुल 72 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।