उमेश यादव को आईपीएल 2025 की नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। वह 58 विकेट के साथ लिस्ट में पांचवें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा 59 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर है। हालांकि वह अब डेथ ओवर में ज्यादा गेंदबाजी करते हैं।
मुंबई इंडियंस के दीपर चाहर ने कोलकाता के खिलाफ दो विकेट लेकर लिस्ट में तीसरे पायदान पर अपनी जगह बना ली है। उनके नाम पावरप्ले में 61 विकेट हैं।
केकेआर के खिलाफ एक विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 63 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर बने हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने पहले 6 ओवर में कुल 72 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।