पाकिस्तान की टीम को संभालने में गैरी कर्स्टन की हालत खराब, घरेलू क्रिकेट में बदलाव का दिया सुझाव
- गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान के घरेलू कोच और मेंटोर से मुलाकात करते हुए घरेलू स्तर पर कई चीजों को सुधारने की अपील की है। पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय चैंपियंस कप में हिस्सा ले रहे हैं।
पाकिस्तान के सफेद गेंद के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने बुधवार को पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप के मेटोर और कोच से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर भी उसी तरह की क्रिकेट स्थापित करने की आवश्यकता है, जैसा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सफल होने के लिए जरूरी है। पाकिस्तानी कोच ने फैसलाबाद में पाकिस्तान के घरेलू चैंपियंस कप में मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस से बातचीत की।
सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि बैठक के दौरान हाई परफॉरमेंस कोच डेविड रीड और हाई परफॉरमेंस एवं चैम्पियंस कप के निदेशक नदीम खान की मौजूदगी में क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। पाकिस्तान के कोच गैरी कर्स्टन ने घरेलू टूर्नामेंट के कोचों और मेंटोर से अपने करियर के अनुभव का उपयोग करके खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने का निवेदन किया है।
पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस कप में राष्ट्रीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे हैं और इसी वजह से कर्स्टन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने और उसका आकलन करने के लिए पूरी प्रतियोगिता के दौरान फैसलाबाद में रहेंगे। इस टूर्नामेंट के जरिए गैरी कर्स्टन आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के संयोजन पर फोकस कर रहे हैं।
भारत में 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के राउंड रॉबिन दौर से बाहर होने के बाद बाबर आजम को सीमित ओवरों की कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था। उनकी जगह लेने वाले शाहीन शाह अफरीदी को एक खराब सीरीज के बाद हटा दिया गया था। इसी तरह टेस्ट में बाबर के इस्तीफा देने के बाद, शान मसूद को कप्तान बनाया गया था, लेकिन बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद उन्हें तुरंत बाहर करने की मांग उठ रही है।
हालांकि पाकिस्तान के सीमित ओवरों और टेस्ट टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी ने देश के क्रिकेट बोर्ड को सभी प्रारूपों में हालिया खराब प्रदर्शन के बाद जल्दबाजी में कप्तान नहीं बदलने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।