बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के आखिरी दिन किस रणनीति से मिल सकती है टीम इंडिया को जीत, 5 पॉइंट्स में समझिए
- बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पांचवें यानी आखिरी दिन किस रणनीति से टीम इंडिया को जीत मिल सकती है? इसके बारे में समझ लीजिए। 5 पॉइंट्स में आसान भाषा में आपको रणनीति के बारे में पता चल जाएगा।
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आखिरी दिन बाकी है। चार दिन का खेल रोमांचक हुआ है। खूब रन बने हैं और विकेट भी गिरे हैं। ऐसे में सोमवार 30 दिसंबर को मैच के पांचवें दिन मुकाबले के चारों नतीजे निकलने की संभावना है। मैच में हार-जीत भी हो सकती है, जबकि ड्रॉ और टाई का विकल्प भी संभव है। ऐसे में जान लीजिए कि इस मैच के आखिरी दिन भारत के लिए कौन सी रणनीति काम कर सकती है। अभी ऑस्ट्रेलिया 333 रन आगे है। आखिरी जोड़ी नाबाद है।
1. जल्द मिले आखिरी विकेट
सबसे पहले तो टीम इंडिया को यही टारगेट करना होगा कि नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी को आउट किया जाए। दोनों पहले ही अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत की मुश्किलें बढ़ा चुके हैं। अगर जल्दी आउट नहीं होते हैं ये बल्लेबाज तो फिर भारत को बल्लेबाजी के लिए कम ओवर मिलेंगे। ऐसे में जल्दी आउट करना ही अच्छा विकल्प होगा।
2. रोहित-यशस्वी की साझेदारी
रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक फ्लॉप रहे हैं, लेकिन अब उनसे उम्मीद होगी कि वे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अपनी छाप छोड़ें और एक अच्छी पारी खेलकर मैच बनाएं। अगर वे 40-50 रनों की एक तेज पारी खेलते हैं या फिर यशस्वी के साथ 80-100 रनों की साझेदारी करते हैं तो फिर मैच में भारतीय टीम बनी रहेगी। यशस्वी पहली पारी में रन बना चुके हैं। ऐसे में वे लय में हैं।
3. टॉप 4 में किसी का शतक या दो की फिफ्टी
इस मैच में भारत को 334 से ज्यादा लक्ष्य तो मिलना ही है, क्योंकि 333 रनों से आगे ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन के खेल के बाद है। ऐसे में अगर भारत को आखिरी दिन इस लक्ष्य को हासिल करना है तो कम से कम टॉप 4 में से किसी बल्लेबाज का शतक आना चाहिए या कम से कम दो बल्लेबाजों के बड़े अर्धशतक यानी 70-80 रनों की पारी निकलनी चाहिए। तभी उस लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी।
4. सेशन वाइज टारगेट को बांटें
भारत को करीब 90 ओवर खेलने के लिए मिलेंगे, जहां उनके सामने विशाल लक्ष्य होगा, लेकिन टीम इंडिया को मैच से ज्यादा सेशन के बारे में सोचना होगा। उनको टारगेट को तीन टुकड़ों में बांटना होगा। अगर आखिरी विकेट ऑस्ट्रेलिया का जल्दी गिरता है तो पहले सेशन में कोशिश करनी होगी कि एक या ज्यादा से ज्यादा दो विकेट ना गिरें और रन बोर्ड पर 80 हो जाएं। दूसरे सेशन में भी एक या दो विकेट ही गिरें और रन 100 या 110 बनें। तीसरे सेशन में अगर तेज बल्लेबाजी करनी पड़े तो हाथ में विकेट रहें और उस हिसाब के रन रेट से बाकी के बल्लेबाज रन बनाएं।
5. नंबर 8 तक बल्लेबाज का फायदा
भारत के पास इस मैच में नंबर 8 तक बल्लेबाजी है। पहली पारी में हम नितीश रेड्डी का शतक और वॉशिंगटन का अर्धशतक देख चुके हैं। उनसे पहले बल्लेबाजी के लिए ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल हैं। नंबर 3 पर केएल राहुल, 4 पर विराट कोहली, 5 पर ऋषभ पंत और 6 पर रविंद्र जडेजा होंगे। अगर इस लंबी बैटिंग लाइनअप का फायदा उठाना है तो यह मैच अच्छा है, जहां आप मैच जीत सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।