Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When will captain Rohit Sharma decide on his future Dinesh Karthik Says There will be a lot of thoughts in his mind

उनके दिमाग में…कप्तान रोहित शर्मा कब अपने फ्यूचर पर फैसला लेंगे? दिनेश कार्तिक कह गए बड़ी बात

  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कब अपने फ्यूचर पर फैसला लेंगे? दिनेश कार्तिक ने रोहित को लेकर बड़ी बात कही है। रोहित ऑस्ट्रेलिया सीरीज में महज 31 रन ही बना सके थे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

भारत को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी। सिडनी में आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का फैसला किया, जिसपर सभी को बेहद हैरानी हुई। ऐसे में उनके फ्यूचर और रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगीं। रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंटरव्यू देकर अटकलों पर विराम लगाया था। उन्होंने कहा कि मैं कहीं जा नहीं रहा हूं, सिर्फ इस टेस्ट से बाहर हुआ हूं। रोहित के इंटरव्यू और उनके भविष्य के संदर्भ में पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बड़ी बात कही है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित का बल्ले लंब समय से खामोश है। वह ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में केवल 31 रन ही बना सके थे।

'इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे'

कार्तिक का मानना है कि रोहित भारत लौटने पर परिवार के साथ भविष्य पर चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 'हिटमैन' इंग्लैंड वनडे सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी जबकि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। कार्तिक ने क्रिकबज पर कहा, "मुझे यकीन है कि रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे, जहां वह फॉर्म हासिल करने की फिराक में रहेंगे। अगर वह फॉर्म हासिल कर लेंगे तो उन्हें लगेगा कि वह इंग्लैंड में (जून-जुलाई) टेस्ट बल्लेबाज के तौर पर वापसी कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें:WTC में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान? कोहली से भी फिसड्डी रोहित

'रोहित ने इंटरव्यू इसलिए दिया क्योंकि…'

उन्होंने कहा, ''जहां तक मैं रोहित को जानता हूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने इंटरव्यू इसलिए दिया क्योंकि उस समय बहुत सारी खबरें चल रही थीं। लेकिन मुझे लगता है कि जब वह वापस (भारत) जाएंगे तो अगले कुछ हफ्तों तक उन्हें कोई क्रिकेट नहीं खेलना। वह अपना समय लेंगे, अपने परिवार से बात करेंगे और फिर अपने फ्यूचर पर फैसला लेंगे।" 37 वर्षीय रोहित बेटे के जन्म के कारण पर्थ में पहले टेस्ट नहीं खेले थे। वह दूसरे टेस्ट से भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। उनकी एक बेटी भी है।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया ने क्यों तोड़ा? पूर्व स्पिनर ने 'खतरनाक जाल' से उठाया

'उनके दिमाग में कई तरह के विचार होंगे'

कार्तिक ने कहा, ''सीरीज में आने से पहले उनके यहां बच्चे का जन्म हुआ। मुझे लगता है कि वह अपने बच्चों के साथ समय बिताएंगे लेकिन वह कुछ फैसले भी लेंगे। उनके दिमाग में कई तरह के विचार होंगे, जिन्हें उन्हें स्ट्रीमलाइन करना होगा और सोचना होगा कि उन्हें क्या करना है। उनकी और टीम इंडिया की ओर से फैसले लिए जाने हैं, क्योंकि इस समय उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। यह अच्छी बात है कि उन्होंने लोगों को शांत करने के लिए इंटरव्यू दिया, क्योंकि कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें