Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia tactics to break down Rohit Sharma were successful Says Kerry O Keeffe Aussies could not dominate Rahane

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया ने क्यों तोड़ा? पूर्व स्पिनर ने 'खतरनाक जाल' से उठाया पर्दा, रहाणे पर नहीं हुआ था असर

  • ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा को मानसिक रूप से तोड़ने की रणनीति अपनाई थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कैरी ओकीफ ने 'खतरनाक जाल' से पर्दा उठाया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on

भारत का ऑस्ट्रेलिया में लगातार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) जीतने का सपना चकनाचूर हो चुका है। भारत ने बीजीटी 2024-25 में 1-3 से हार का मुंह देखा। टीम इंडिया ने पांच टेस्ट की सीरीज में एकमात्र जीत पर्थ में हासिल की। भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा। पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की अगुवाई की क्योंकि नियमत कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उबलब्ध नहीं थे। रोहित के लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ी कोई खास चमक नहीं बिखेर सके। पूरी सीरीज में बुमराह को छोड़कर कोई भी कंगारुओं को ज्यादा परेशान नहीं कर पाया।

इस जाल में फंस गए रोहित शर्मा

बुमराह ने सीरीज में कुल 32 विकेट अपने नाम किए, जो सर्वाधिक हैं। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर कैरी ओकीफ का मानना है कि बीजीटी के दौरान रोहित को मानसिक तौर पर तोड़ने की आस्ट्रेलिया की पारंपरिक रणनीति कारगर साबित हुई। उन्होंने 'खतरनाक जाल' से पर्दा उठाते हुए कहा कि विरोधी कप्तान अगर इस रणनीति में फंस जाता है तो फिर ऑस्ट्रेलिया जीत की राह पर चल पड़ता है। रोहित सीरीज में बल्ले से भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन मैचों में महज 31 रन बनाए। वह चार बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। वह सिडनी में आयोजित आखिरी टेस्ट में प्लेंइग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। रोहित ने खराब फॉर्म के कारण बाहर बैठने का फैसला किया था, जो काफी चर्चा में रहा।

ये भी पढ़ें:बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया…टीम इंडिया पर आगबबूला क्यों हुए हरभजन?

'जसप्रीत बुमराह को नहीं तोड़ सके'

बुमराह की गैर मौजूदगी में बुमराह ने सिडनी में भी भारत की कमान संभाली लेकिन वह पीठ में ऐंठन के कारण दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद गेंदबाजी नहीं कर सके। भारत को पांचवें टेस्ट में 6 विकेट से हार मिली थी। ओकीफ ने फॉक्स स्पोटर्स से कहा, 'वे (ऑस्ट्रेलियाई टीम) जसप्रीत बुमराह को नहीं तोड़ सके। वह बहुत अच्छा खेल रहा था। इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा को निशाना बनाया और इस कदर तोड़ा कि वह फाइनल टेस्ट से खुद बाहर हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलिया की पुरानी रणनीति रही है। अगर वह विरोधी कप्तान को तोड़ देते हैं तो इससे उन्हें ताकत मिलती है।’’

ये भी पढ़ें:सिडनी में टीम इंडिया का क्यों हुआ बंटाधार? विराट समेत जानिए हार के 5 बड़े कारण

'अजिंक्य रहाणे पर नहीं हुआ था असर'

75 वर्षीय ओकीफ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 2020-21 की सीरीज में अजिंक्य रहाणे को नहीं तोड़ सकी थी। बता दें कि विराट कोहली तब ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट खेलकर पैरेंटल लीव पर भारत लौट आए थे। उसके बाद अजिंक्य रहाणे ने अंतिम तीन टेस्ट में कप्तानी थी और भारत ने 2-1 से सीरीज जीती। ओकीफ ने कहा, ''पिछली बार अजिंक्य रहाणे पर उनका असर नहीं हुआ और भारत ने वो सीरीज जीती। लेकिन इस बार रोहित शर्मा को परेशान किया और सीरीज जीती। इसी तरह पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को मानसिक तौर पर तोड़ा और 3-0 से जीते। क्रेग ब्रेथवेट को निशाना बनाया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ टिम साउदी को घेरा और 2-0 से जीते।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें