आई एम सॉरी, प्लीज मुझे बैन मत करो...जब सिडनी में विराट कोहली ने मैच रेफरी से लगाई थी गुहार
- सिडनी के वो दो विवाद जिसे भारतीय फैंस कभी भूल सकते। एक विवाद तो ऐसा है जिसमें विराट कोहली पर भी बैन लगने वाला था। हालांकि विराट कोहली ने अपनी गलती की माफी मांग ली थी जिस वजह से मैच रेफरी नर्म पड़ गए थे।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कल यानी 3 जनवरी से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले हम आपको सिडनी के उन दो विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भारतीय फैंस कभी भूल नहीं सकते थे। एक विवाद तो ऐसा है जिसमें विराट कोहली पर भी बैन लगने वाला था। हालांकि विराट कोहली ने अपनी गलती की माफी मांग ली थी जिस वजह से मैच रेफरी नर्म पड़ गए थे। तो आइए बिना किसी देरी के जानते हैं इन 2 फेमस विवादों के बारे में-
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का आगमन उनके बेशुमार टैलेंट और एग्रेशन के साथ हुआ था। विराट के स्वभाव को उजागर करने वाली सबसे खराब घटनाओं में से एक भारत के 2012 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई, जब मैदान पर आए दर्शकों को उन्होंने मिडिल फिंगर दिखाई थी। फैंस उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे और अपशब्द कह रहे थे। कोहली अपना आपा खो बैठे और बीच मैदान पर दर्शकों को उंगली दिखा दी।
विराट कोहली की इस हरकत से तुरंत विवाद पैदा हो गया, जिसकी कड़ी आलोचना हुई और मीडिया का भी इस पर काफी ध्यान गया।
ICC ने बाद में विराट पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया, जिसमें खेल भावना के विपरीत व्यवहार का हवाला दिया गया था। हालांकि विराट कोहली पर इस हरकत के चलते बैन भी लग सकता था।
विजडन को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा था, "हां, एक बात जो मुझे सबसे अच्छी तरह याद है, वह यह है कि जब मैं सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई भीड़ से तंग आ गया था और मैंने बस उन्हें उंगली दिखाने का फैसला किया। 'मैं बहुत शांत हूं'। मैच रेफरी ने मुझे अगले दिन अपने कमरे में बुलाया और मैं हैरान था, 'क्या गड़बड़ है?'। उन्होंने कहा, 'कल बाउंड्री पर क्या हुआ था?'। मैंने कहा, 'कुछ नहीं, यह थोड़ा बैंटर था', फिर उन्होंने मेरे सामने अखबार फेंका और फ्रंट पेज पर मेरी एक बड़ी तस्वीर थी और मैंने कहा, 'मुझे बहुत खेद हैआई एम सॉरी, प्लीज मुझे बैन मत करो!'
मंकीगेट कांड
2008 में हरभजन सिंह ने 'मंकी' शब्द के कथित इस्तेमाल को लेकर विवाद ने सिडनी टेस्ट के दौरान भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे को लगभग बर्बाद कर दिया था।
जाहिर है कि हरभजन सिंह ने एंड्रयू साइमंड्स से 'तेरी मां की' कहा था, हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इसे 'बड़ा बंदर' समझ लिया और यही बात मंकीगेट कांड का कारण बनी।
यह मामला सिडनी की एक अदालत में पहुंचा और आरोपों की जांच के लिए एक अनुशासनात्मक पैनल का गठन किया गया। हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाया गया, जिसे बाद में बीसीसीआई द्वारा सख्त रुख अपनाने के बाद हटा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।