Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When Virat Kohli comes now it seems like he can be dismissed without any issues claims Aakash Chopra

अब ऐसा लगता है कि विराट कोहली को बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है...पूर्व ओपनर का दावा

  • जब विराट कोहली अब आते हैं, तो ऐसा लगता है कि उन्हें बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है। आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के संघर्ष करने के बाद ये बात कही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 5 Nov 2024 01:48 PM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि अब सामने वाली टीम को ये डर नहीं होता कि क्रीज पर विराट कोहली खड़े हैं। पिछली दो सीरीजों में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा है। इस साल विराट कोहली ने सिर्फ 22.72 के औसत से 12 पारियों में कुल 250 रन बनाए हैं। शतक तो छोड़िए, विराट सिर्फ एक ही अर्धशतक इस साल टेस्ट क्रिकेट में जड़ पाए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का औसत 15.50 का था। वे 6 पारियों में 93 रन ही बना सके, जिसमें से एक पारी 70 रनों की थी। विराट को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "कोहली ने 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। अगर आप इसके अलावा देखें, तो पाएंगे कि उन्होंने बहुत कुछ किया है। वास्तव में, आप उनका पूरा साल देख सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज नहीं खेली। मुझे लगा कि यह एक बड़ी मिस थी। पिछले पांच सालों की कहानी अच्छी नहीं है और पिछली 10 पारियां तो बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं।"

ये भी पढ़ें:एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हमारे यहां लोकल क्लब में मिल जाएंगे...कैफ ने दिया बयान

उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या सर विवियन रिचर्ड्स, इन खिलाड़ियों में एक ऑरा है, जब ये बल्लेबाजी करने आते थे तो मैदान पर अपनी हुकुमत चलाते थे। विराट कोहली के बल्लेबाजी आने पर भी ऐसा ही होता था। विराट का भी ऐसा ही ऑरा था। विराट कोहली अब आते हैं, तो ऐसा लगता है कि उन्हें बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं। आप इसे विरोधी टीम की बॉडी लैंग्वेज से देख सकते हैं।" विराट कोहली कभी फुलटॉस पर तो कभी रन आउट के रूप में अपने विकेट गंवा रहे हैं। पूरे करियर के दौरान ऐसा नहीं देखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें