अब ऐसा लगता है कि विराट कोहली को बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है...पूर्व ओपनर का दावा
- जब विराट कोहली अब आते हैं, तो ऐसा लगता है कि उन्हें बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है। आकाश चोपड़ा ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ कोहली के संघर्ष करने के बाद ये बात कही है।
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि अब सामने वाली टीम को ये डर नहीं होता कि क्रीज पर विराट कोहली खड़े हैं। पिछली दो सीरीजों में विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा है। इस साल विराट कोहली ने सिर्फ 22.72 के औसत से 12 पारियों में कुल 250 रन बनाए हैं। शतक तो छोड़िए, विराट सिर्फ एक ही अर्धशतक इस साल टेस्ट क्रिकेट में जड़ पाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का औसत 15.50 का था। वे 6 पारियों में 93 रन ही बना सके, जिसमें से एक पारी 70 रनों की थी। विराट को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "कोहली ने 10 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। अगर आप इसके अलावा देखें, तो पाएंगे कि उन्होंने बहुत कुछ किया है। वास्तव में, आप उनका पूरा साल देख सकते हैं। उन्होंने इंग्लैंड सीरीज नहीं खेली। मुझे लगा कि यह एक बड़ी मिस थी। पिछले पांच सालों की कहानी अच्छी नहीं है और पिछली 10 पारियां तो बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या सर विवियन रिचर्ड्स, इन खिलाड़ियों में एक ऑरा है, जब ये बल्लेबाजी करने आते थे तो मैदान पर अपनी हुकुमत चलाते थे। विराट कोहली के बल्लेबाजी आने पर भी ऐसा ही होता था। विराट का भी ऐसा ही ऑरा था। विराट कोहली अब आते हैं, तो ऐसा लगता है कि उन्हें बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है। मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं। आप इसे विरोधी टीम की बॉडी लैंग्वेज से देख सकते हैं।" विराट कोहली कभी फुलटॉस पर तो कभी रन आउट के रूप में अपने विकेट गंवा रहे हैं। पूरे करियर के दौरान ऐसा नहीं देखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।