एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हमारे यहां लोकल क्लब में मिल जाएंगे...मोहम्मद कैफ ने दिया चौंकाने वाला बयान
- मोहम्मद कैफ ने कहा है कि एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे। हालांकि, उन्होंने मिचेल सेंटनर की तारीफ की, जिन्होंने पुणे में 11 विकेट निकाले और भारतीय बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हाल ही में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को लेकर एक हैरान करने वाला दावा किया है। न्यूजीलैंड को 3-0 से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले स्पिनर एजाज पटेल ने फिर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दमदार गेंदबाजी की। हालांकि, इसके बाद मोहम्मद कैफ का बयान चर्चा का विषय बन गया। मोहम्मद कैफ ने कहा है कि एजाज पटेल जैसे गेंदबाज भारत में लोकल क्लब में आपको मिल जाएंगे।
न्यूजीलैंड की टीम भारतीय धरती पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। यह उपलब्धि मुख्य रूप से उनके स्पिन गेंदबाजी की बदौलत हासिल हुई, जिसमें पटेल 15 विकेट लेकर सीरीज में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जिसमें अकेले वानखेड़े स्टेडियम में लिए गए 11 विकेट भी शामिल हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मोहम्मद कैफ ने पटेल की उपलब्धियों को खारिज कर दिया।
अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा, "एजाज पटेल ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। अगर आप पिच मैप देखें तो उन्होंने दो फुल-टॉस, दो शॉर्ट बॉल और दो लेंथ डिलीवरी की, लेकिन फिर भी विकेट लेने में सफल रहे। एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे।" दो मैचों में एजाज पटेल मुंबई में 23 विकेट निकाल चुके हैं। हालांकि, आज तक वे न्यूजीलैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट मैच भी नहीं खेले हैं।
कैफ ने आगे ग्लेन फिलिप्स को लेकर कहा, "ग्लेन फिलिप्स पार्ट-टाइमर हैं और उन्हें नहीं पता कि अच्छी गेंदें कैसे फेंकी जाती हैं। हम पार्ट-टाइमर से हारे, न कि क्वालिटी स्पिनरों से। लोगों को कहना चाहिए कि एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में 22 विकेट लिए हैं। वह गेंद को ठीक से लैंड भी नहीं कर सके। एजाज पटेल ने एक ओवर में सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकी और विकेट हासिल किए। अंतिम टेस्ट में हार शर्मनाक है। मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम में कोई अच्छा गेंदबाज नहीं था।" कैफ ने सिर्फ मिचेल सेंटनर की तारीफ की, जिन्होंने पुणे में 11 विकेट निकाले। कैफ ने कहा, "सेंटनर ने अच्छी गेंदबाजी की। पुणे में उन्होंने जो गेंदबाजी की वह एक क्लासिक टेस्ट मैच परफॉर्मेंस थी।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।