Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़When MS Dhoni losing cool after IPL defeat kicked water bottle out of the park CSK Subramaniam Badrinath reveals rare mo

धोनी के प्रचंड गुस्से से जब दहशत में था CSK का ड्रेसिंग रूम, हर कोई बचा रहा था नजरें

  • सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने बताया कि एक बार आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ एक मैच में हारने के बाद धोनी इतना गुस्सा हो गए थे कि हर कोई ड्रेसिंग रूम में उनसे नजरें मिलाने से बच रहा था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Sep 2024 09:55 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को हर कोई उनके शांत चित्त रहने के लिए जानता है, यही वजह है वर्ल्ड क्रिकेट में वह 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर हैं। मगर कई मुकाबले ऐसे होते हैं जहां माही जैसा कप्तान भी खुद को शांत नहीं रख पाता और अपना गुस्सा जाहिर कर देता है। धोनी की अगुवाई में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, मगर हाल ही में एक किस्सा उनके पूर्व साथी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने शेयर किया है। इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि आईपीएल में आरसीबी से एक मैच हारने के बाद धोनी इतना गुस्सा हो गए थे कि हर कोई ड्रेसिंग रूम में उनसे नजरें मिलाने से बच रहा था।

ये भी पढ़ें:BAN की वजह से भारत से छिन सकता है WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज, समझें

सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने इनसाइड स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू के दौरान उस मैच को याद करते हुए बताया, “चेन्नई में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में हम 110 रन के टारगेटा का पीछा कर रहे थे। हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए और मैच हार गए। यह उन मैचों में से एक था जिसमें हम चेपॉक में आरसीबी के खिलाफ 110 रन भी नहीं बना पाए थे।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं अनिल कुंबले के खिलाफ लैप शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गया। मैं खुद को एलबीडब्लू कर गया। वह (एमएस धोनी) ड्रेसिंग रूम में आ रहे थे और मैं वहीं खड़ा था और मेरे सामने एक छोटी सी पानी की बोतल थी और एमएस ने उसे पार्क से बाहर फेंक दिया, और मैं हैरान रह गया! हम सभी उस ड्रेसिंग रूम में उससे नजरें मिलाने से बचने की कोशिश कर रहे थे।”

ये भी पढ़ें:IND अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PAK नहीं आता है तो...; मोइन की वॉर्निंग

धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक बनी। उनकी कप्तानी में सीएसके ने कुल 5 खिताब जीते हैं। पिछले सीजन उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी, उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम की कमान संभाली। आईपीएल 2025 में माही खेलेंगे या नहीं, इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें