Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies and Bangladesh revealed their squads for ODI Series

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

  • 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। दोनों टीमों के बीच 8 दिसंबर से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। बांग्लादेश की टीम की कप्तानी मेहदी हसन मिराज करने वाले हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 08:23 AM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। बांग्लादेश ने 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जबकि वेस्टइंडीज ने भी इतने ही खिलाड़ियों को स्क्वॉड में रखा है। मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश की टीम के कप्तान होंगे, क्योंकि नजमुल हसन शंटो अभी उपलब्ध नहीं हैं। वेस्टइंडीज की टीम की कप्तानी शाई होप करने वाले हैं।

“द राइवलरी” सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराने वाली वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए हैं, जिसमें ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स और विकेटकीपर-बल्लेबाज आमिर जंगू को मौका दिया गया है। हेडन वॉल्श जूनियर और ज्वेल एंड्रयू बाहर किए गए हैं। ग्रीव्स और जंगू ने डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है।

वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है

शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (वाइस कैप्टन), कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जांगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश ने उड़ाए वेस्टइंडीज के होश, दूसरे टेस्ट मैच पर बनाई पकड़

बांग्लादेश की टीम के रेगुलर कैप्टन नजमुल हसन शंटो ग्रोइन इंजरी के कारण इस सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में मेहदी हसन पहली बार वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी वही कप्तान हैं, क्योंकि टेस्ट सीरीज भी शंटो बाहर हैं। तोहिद ह्रदोय भी ग्रोइन समस्या के चलते वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, जाकिर हसन को फॉर्म की वजह से ड्रॉप कर दिया गया है।

बांग्लादेश की वनडे टीम इस प्रकार है

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्य सरकार, परवेज हुसैन एमोन, महमुदुल्लाह, जेकर अली अनिक, अफीफ हुसैन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और नाहिद राना

वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 8 दिसंबर, सेंट किट्स एंड नेविस

दूसरा वनडे: 10 दिसंबर, सेंट किट्स एंड नेविस

तीसरा वनडे: 12 दिसंबर, सेंट किट्स एंड नेविस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें