Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़West Indies vs Bangladesh 2nd Test Day 3 Match Report Ban is ahead in the game vs host in Jamaica

बांग्लादेश ने जमैका में उड़ाए वेस्टइंडीज के होश, दूसरे टेस्ट मैच पर बनाई पकड़; नाहिद राना ने खोला पंजा

  • बांग्लादेश की टीम ने जमैका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के होश उड़ा दिए। इस टेस्ट मैच पर बांग्लादेश ने पकड़ बना ली है। हालांकि, अभी भी मुकाबला बाकी है, लेकिन बांग्लादेश मैच में आगे है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 07:04 AM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जमैका में खेला जा रहा है। इस मैच के तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है। मेजबान टीम इस मैच में पिछड़ गई है। वहीं, बांग्लादेश ने मैच पर पकड़ बना ली है। हालांकि, चौथे दिन के पहले सेशन में यह तय होगा कि इस मैच में कौन सी टीम आगे रह सकती है। इस समय बांग्लादेश के पास 211 रनों की बढ़त है। बांग्लादेश की दूसरी पारी जारी है। हालांकि, टीम के पांच विकेट गिर चुके हैं।

इस मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, टीम पहली पारी में 164 रन बनाकर ढेर हो गई। जेडन सील्स ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले थे। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो महज 146 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह बांग्लादेश को 18 रनों की बढ़त मिल गई, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। वेस्टइंडीज को ठीक-ठाक शुरुआत मिली थी, लेकिन नाहिद राना ने 5 विकेट निकालकर बांग्लादेश की मैच में वापसी करा दी थी।

ये भी पढ़ें:पिंक बॉल टेस्ट खेल सकते हैं मिचेल मार्श, लेकिन इस चीज के लिए हो जाएंगे मजबूर

इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी आई तो उनको पहले ही ओवर में झटका लगा। इसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियां हुईं और बांग्लादेश ने 41.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बना लिए हैं। बढ़त 211 रनों की हो चुकी है। चौथे दिन के खेल के पहले सेशन में अगर बांग्लादेश की टीम जैसे-तैसे 100 रन भी जोड़ लेती है तो फिर वेस्टइंडीज के लिए 300 प्लस के टारगेट को चेज करना कठिन हो जाएगा। अगर वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश को जल्दी समेट देती है तो कैरेबियाई टीम के पास भी मैच को जीतने का मौका होगा, लेकिन टारगेट 250 से कम का होना चाहिए। अगर ज्यादा टारगेट होता है तो वेस्टइंडीज के लिए मुश्किल होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें