Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WBBL 2024 Bridget Patterson suffers Face injury During Wicketkeeping Viral Cricket Video

WBBL 2024: विकेटकीपिंग में घातक चूक, टप्पा खाने के बाद आंख पर लगी गेंद; रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

  • विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन एडिलेड स्ट्राइकर्स वर्सेस सिडनी सिक्सर्स मैच के दौरान चोटिल हो गईं। उन्हें फौरन मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। पैटरसन का वीडियो वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 10:04 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों महिला बिग बैश लीग (WBBL) 2024 खेली जा रही है। मंगलवार (29 अक्टूबर) को एडिलेड स्ट्राइकर्स वर्सेस सिडनी सिक्सर्स मैच के दौरान विकेटकीपिंग में घातक चूक देखने को मिली। एडिलेड स्ट्राइकर्स की विकेटकीपर ब्रिजेट पैटरसन बुरी तरह चोटिल हो गईं। उनकी आंख पर गेंद लगी। पैटरसन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा, जो रोंगटे कर देगा। कई लोगों ने कमेंट किया कि यह भयानक मंजर लग रहा।

30 वर्षीय पैटरसन सिडनी सिक्सर्स की पारी के चौथे ओवर में चोटिल हुईं। डार्सी ब्राउन ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली। बल्लेबाज ने बॉल मिस कर दी। इसके बाद, गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से पैटरसन की ओर गई। उन्होंने एक घुटना नीचे रखा और गेंद पकड़ने की कोशिश की। पैटरसन के हाथों में गेंद नहीं आई और सीधे चेहरे पर लग गई। उन्होंने तभी आंख पर हाथ रखा और दर्द से कराहने लगीं। फीजियो विकेटकीपर को फौरन मैदान से बाहर ले गए।

पैटरसन ने खेली शानदार पारी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए पैटरसन ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने पांचवें नंबर पर आने के बाद 32 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और एक सिक्स शामिल है। एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उसकी तीन प्लेयर 22 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। ऐसे में पैटरसन के अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट (39) और अमांडा-जेड वेलिंगटन (40) ने टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी सिक्सर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रन बना सकी। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 11 रनों से मैच जीता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें