क्या रिजवान को डबल सेंचुरी से रोकने के लिए हुई साजिश? पाकिस्तानी स्टार ने किया बड़ा दावा, कहा- एक घंटे पहले...
- पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन डबल सेंचुरी के करीब थे। ऐसे में कप्तान शान मसूद ने पाकिस्तान की पहली पारी घोषित कर दी, जिसपर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान के स्टार सऊद शकील ने एक बड़ा दावा किया है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान खराब शुरुआत से वापसी करने में कामयाब रहा, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और उपकप्तान सऊद शकील ने अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपना दबदबा कायम रखा। मेजबान टीम ने रिजवान और शकील की दमदार सेंचुरी की बदौलत 448/6 का स्कोर खड़ा किया और पहली पारी घोषित कर दी। रिजवान 239 गेंदों पर 171 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के लगाए। स्टार बल्लेबाज शकील ने 261 गेंदों 9 चौकों के जरिए 141 रन जुटाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 240 रन की मजबूत पार्टनरशिप की।
रिजवान जिस लय में थे तब यही लग रहा था कि वह आसानी से अपना टेस्ट में पहला दोहरा शतक कंप्लीट कर लेंगे। हालांकि, पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने दिन के आखिर में पारी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया। मसूद के फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होने लगी। कई यूजर्स ने रिजवान को डबल सेंचुरी से रोकने के लिए साजिश का एंगल निकाल लिया। लोग कह रहे हैं कि रिजवान को 200 रन पूरे करने के लिए महज 29 रन चाहिए थे और मसूद ने जल्दबाजी में फैसला ले लिया। दिन का खेल खत्म होने के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में शकील से इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक बड़ा दावा किया। उपकप्तान ने कहा कि पारी घोषित करने से एक घंटे पहले ही रिजवान को बता दिया गया था।
शकील ने कहा, ''देखिए, जहां तक रिजवान भाई की डबल सेंचुरी का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि पारी घोषित करने का फैसला लेने में कोई जल्दबाजी की गई। रिजवान भाई को एक घंटे पहले ही साफ तौर पर बताया गया था कि हम किस समय पारी घोषित करेंगे। इसलिए उन्हें अंदाजा था कि कब पारी घोषित की जाएगी। उन्हें बताया गया था कि हम पारी घोषित करने से पहले 450 के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे।" गौरतलब है कि पाकिस्तान ने बुधवार को तीन विकेट महज 16 रन पर गंवा दिए थे। अब्दुल्ला शफीक ने 2, मसूद ने 6 रन बनाए जबकि बाबर आजम का खाता नहीं खुला। ऐसे में रिजवान और शकील ने बखूबी मोर्चा संभाला और बांग्लादेश के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।