Want to get back in T20I team World Cup is on my mind says KL Rahul after good IPL 2025 टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के बाद अब इस प्लेयर का T20I टीम पर निशाना, कहा- वर्ल्ड कप दिमाग में चल रहा है, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Want to get back in T20I team World Cup is on my mind says KL Rahul after good IPL 2025

टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के बाद अब इस प्लेयर का T20I टीम पर निशाना, कहा- वर्ल्ड कप दिमाग में चल रहा है

केएल राहुल आईपीएल 2025 में 539 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह सीजन के सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। केएल का टारगेट टी20आई टीम में फिर से जगह बनाना है।

Vikash Gaur एएनआईSun, 25 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
टेस्ट टीम में जगह पक्की करने के बाद अब इस प्लेयर का T20I टीम पर निशाना, कहा- वर्ल्ड कप दिमाग में चल रहा है

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 पूरी तरह समाप्त हो चुका है। टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। टीम ने 14 में से सात मुकाबले जीते और एक मैच बेनतीजा रहा। इस तरह टीम के खाते में 15 अंक थे। वहीं, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल थे। केएल राहुल ने टेस्ट टीम में जगह फिर से बना ली है, जबकि अब उनका निशाना भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने का है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 उनके दिमाग में चल रहा है।

केएल राहुल ने 21 गेंदों में 35 रनों का पारी खेलकर अपने आईपीएल 2025 सीजन को समाप्त किया। वे इस सीजन 13 पारियों में 53.90 के औसत से 539 रन बनाने में सफल रहे। वे मौजूदा समय आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे पूरी सीजन कंसिस्टेंट दिखे। केएल राहुल आईपीएल में सबसे कंसिस्टेंट प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं। वे अब तक 12 सीजन खेले हैं और 7 बार 500 रनों का मार्क क्रॉस करने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:RCB की सबसे बड़ी समस्या हुई छूमंतर, प्लेऑफ्स से पहले टीम से जुड़ा ये मैच विनर

केएल राहुल ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "हां, मैं T20I टीम में वापसी करना चाहता हूं और विश्व कप मेरे दिमाग में है, लेकिन फिलहाल मैं सिर्फ अपने खेल का आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं।" IPL में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है, लेकिन इस सीजन ऐसा नहीं था। आईपीएल के 18वें सीजन उन्होंने करीब 149.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो पिछले पांच सीजन में सबसे ज्यादा है। पिछले पांच सीजन उनका स्ट्राइक रेट क्रमशः 136.12, 113.22, 135.38, 138.80 और 129.34 का था। उनके लिए 2018 का सीजन बेस्ट था, जब उन्होंने 158.41 के स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे।

केएल राहुल ने आगे कहा, "जाहिर है, मुझे अपने व्हाइट बॉल के गेम के बारे में सोचने के लिए कुछ समय मिला; मैं अपने प्रदर्शन और अपनी पोजिशन से काफी खुश था, लेकिन शायद 15 महीने या 12 महीने पहले एक समय ऐसा था जब मुझे एहसास हुआ कि खेल थोड़ा आगे बढ़ रहा है या यह बदल रहा है और बहुत तेज हो रहा है और मैंने एक इंटरव्यू में भी यह कहा था कि यह उस टीम के बारे में अधिक हो गया है जो टीम अधिक बाउंड्री लगाती है, वही ज्यादा गेम जीतती है, मैं यह नहीं कह सकता कि वे अधिक चतुराई से खेल रहे हैं, लेकिन जो टीम अधिक बाउंड्री नहीं लगाती है वह हमेशा खुद को हारने वाली टीम में पाती है।"