Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़VVS Laxman set to be India head coach in South Africa Tour 2024

गौतम गंभीर नहीं, ये पूर्व खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर होगा टीम इंडिया का हेड कोच; जानें वजह

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है, जिसका आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण भारत के हेड कोच होंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 11:37 AM
share Share

टीम इंडिया अगले महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, जहां उन्हें चार मैच की टी20 सीरीज खेलनी होगी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज के लिए गौतम गंभीर नहीं, बल्कि एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच होंगे। दरअसल, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टी20 टीम जब साउथ अफ्रीका दौरे पर बिजी होगी, तब रोहित शर्मा की टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी और वहां होने वाली बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज की तैयारी करेगी। ऐसे में टीम इंडिया के नियमित हेड कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा की टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होंगे।

ये भी पढ़ें:भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कर्स्टन की PCB से अनबन, छोड़ा PAK टीम का साथ

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैच की टी20 सीरीज का आगाज 8 नवंबर से होना है, जिसका आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा।

वहीं बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होगा, जिसके लिए टीम इंडिया 10 या 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी।

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई पहले ही स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है।

साउथ अफ्रीका दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा एनसीए के ही साईराज बहुतुले, हृषिकेश कानितकर और सुभादीप घोष होंगे।

ये भी पढ़ें:हम इसे छिपाना नहीं चाहते…कार्तिक ने कोहली को दी घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह

हाल ही में हुए इमर्जिंग एशिया कप में बहुतुले (मुख्य कोच), कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और घोष (फील्डिंग कोच) इंडिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। इस टूर्नामेंट में भारत सेमीफाइनल में चैंपियन अफगानिस्तान से हारकर बाहर हुआ।

बताया जा रहा है कि इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका की यह चार मैचों की टी20 सीरीज पहले तय नहीं थी, लेकिन हाल ही में बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के बीच इसका आयोजन किया गया।

भारत 8, 10, 13 और 15 नवंबर को डरबन, गेकेबरहा, सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग में चार टी20 मैच खेलेगा। टीम 4 नवंबर के आसपास रवाना होगी।

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक , आवेश खान, यश दयाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें