Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dinesh Karthik serves harsh truth to Virat Kohli with blunt domestic cricket advice

दिनेश कार्तिक की इस सलाह से फॉर्म में लौट सकते हैं विराट कोहली, बोले- हम इसे छिपाना नहीं चाहते…

  • कार्तिक का कहना है कि कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चुनौती पसंद है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह स्पिनर्स के खिलाफ जूझते हुए नजर आ रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 Oct 2024 10:43 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अभी तक खेले गए दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में उनके बल्ले से 88 ही रन निकले हैं जिसमें 70 रन तो उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे। विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था। वहीं पिछले चार सालों में टेस्ट क्रिकेट में वह मात्र दो ही बार 100 रन का आंकड़ा पार कर पाए हैं। कोहली के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें:गैरी कर्स्टन दे सकते हैं PAK के कोच के पद से इस्तीफा, पीसीबी से हुए मतभेद

कार्तिक का कहना है कि कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें चुनौती पसंद है। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह स्पिनर्स के खिलाफ जूझते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक को भरोसा है कि विराट जल्द ही इन सवालों का भी जवाब खोच लेंगे।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली के लिए यह आसान नहीं रहा है, यह सीरीज उनके लिए अच्छी नहीं रही है, चार में से तीन पारियों में उन्होंने निराश किया है। यह स्पष्ट रूप से एक ऐसा साथी है जहां स्पिनरों ने उन्हें परेशान किया है, और मुझे लगता है कि वह यह पता लगाएंगे कि उन्हें और मजबूत होने के लिए क्या करना है। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो जवाब खोज रहे हैं। जब आप प्रतिभा और सुपर स्टारडम के उस स्तर पर पहुंच जाते हैं, तो आपको चुनौतियां दी जाती हैं और यहां एक और चुनौती है। भारत को स्पिन की मदद करने वाली पिचों पर खेलना पसंद है, उनका गेमप्लान क्या है?"

ये भी पढ़ें:कप्तानी के बोझ में रोहित के बल्ले पर लगी जंग, इस लिस्ट में कोहली नंबर-1

उन्होंने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं, लेकिन यह सीरीज उसके लिए नहीं थी। जैसा कि प्रशंसक कह रहे हैं, उसने लंबे समय से ऐसा नहीं किया है और हम इससे भाग नहीं सकते। हम इसे छिपाना नहीं चाहते क्योंकि हम किसी भी खिलाड़ी, उसके प्रदर्शन का आकलन करने में वस्तुनिष्ठ होना चाहते हैं। फिलहाल विराट कोहली का पिछले 2-3 सालों का टेस्ट रिकॉर्ड स्पिन के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है।"

अंत में विराट कोहली को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने की सलाह देते हुए कार्तिक बोले, "हमें शायद घरेलू क्रिकेट की ओर लौटना होगा और डीआरएस के मौजूदा नियमों पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि बाएं हाथ के स्पिनर बड़ा खतरा पैदा करते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें