Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Kaif Picks Indian team for the Champions Trophy Rishabh Pant Jasprit Bumrah Yashasvi Jaiswal

ना बुमराह, ना पंत और ना ही जायसवाल…मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुन सबको किया हैरान

  • मोहम्मद कैफ ने सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग XI चुनी। कैफ के अनुसार रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करेंगे। वहीं विराट कोहली नंबर-3 और मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल होंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज दोपहर साढ़े 12 बजे मुंबई में होगा। कप्तान रोहित शर्मा समेत चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर वानखेड़े स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे। इससे पहले पूर्व खिलाड़ी और एक्सपर्ट अपनी-अपनी टीम बता रहे हैं। इस कड़ी में मोहम्मद कैफ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। हैरानी की बात है कि उन्होंने ना ही ऋषभ पंत को नहीं चुना है ना ही यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह को। बता दें, जसप्रीत बुमराह चोट से परेशान है, उनके खेलने पर संशय है।

मोहम्मद कैफ ने सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्लेइंग XI चुनी। कैफ के अनुसार रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करेंगे। वहीं विराट कोहली नंबर-3 और मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल होंगे।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत ने कप्तानी का ऑफर ठुकराकर जीता दिल, टीम हित में लिया ये बड़ा फैसला

कैफ ने अपनी प्लेइंग XI में एक-दो नहीं बल्कि तीन ऑलराउंड्स का चयन किया है। हार्दिक पांड्या और नीतीश रेड्डी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे। वहीं स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने रविंद्र जडेजा का चयन किया है।

कैफ का कहना है कि कंडीशन के हिसाब से नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर आपस में जगह बदल सकते हैं।

वहीं दूसरे स्पिनर के रूप में उन्होंने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जगह दी है और तेज गेंदबाजी यूनिट में उन्होंने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को रखा है।

ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या अचानक कैसे हुए लीडरशिप ग्रुप से गायब? दिनेश कार्तिक भी हैरान

कैफ के बैकअप खिलाड़ियों की बात करें तो, वॉशिंगटन सुंदर के अलावा इस लिस्ट में संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल हैं। मोहम्मद कैफ के अनुसार इन 15 खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जाना चाहिए।

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें