ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गरजे विराट कोहली, पर्थ में शतक ठोककर हिलाई रिकॉर्ड बुक, सचिन तेंदुलकर भी छूट गए पीछे
- विराट कोहली ने रविवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार शतक जड़ा, जो उनके टेस्ट करियर का 30वां शतक था। इसी के साथ कई रिकॉर्ड उन्होंने धराशायी कर दिए। सचिन तेंदुलकर भी पीछे छोड़ दिए।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार 24 नवंबर को टेस्ट क्रिकेट में 16 पारियों से चला आ रहा शतक का सूखा समाप्त किया। उन्होंने इस बार भी बड़ी पारी खेलने के लिए बड़े मंच को चुना। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में जबरदस्त पारी विराट कोहली ने खेली और अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक जड़े थे।
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 7 या इससे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ इंग्लैंड के जैक होब्स हैं। उन्होंने 9 शतक ऑस्ट्रेलिया में जड़े हैं। वहीं, सात शतक इंग्लैंड के वैली हेमंड ने जड़े हैं। उनकी बराबरी विराट कोहली ने कर ली है। हर्बर्ट सटक्लिफ और सचिन तेंदुलकर ने 6-6 शतक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय
7 शतक - विराट कोहली
6 शतक - सचिन तेंदुलकर
5 शतक - सुनील गावस्कर
4 शतक - वीवीएस लक्ष्मण
विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच की पहली पारी में सिर्फ 5 रन ही बना पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनके लिए मंच यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने सेट किया था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े थे। विराट ने पारी को आगे बढ़ाया और दमदार शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 30वां टेस्ट शतक पूरा किया।
इससे पहले टेस्ट मैच में उनका शतक पिछले साल जुलाई में आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा था। एक साल 4 महीने और 3 दिन के बाद उन्होंने शतकीय पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली का ये 81वां शतक है। विराट से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 100 शतक टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं।
जैसे ही विराट कोहली ने शतक जड़ा। वैसे ही भारत ने अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया। भारत ने 487/6 पर पारी घोषित की। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य है, क्योंकि भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रनों की बढ़त मिली थी। टीम इंडिया ने 150 रन पहली पारी में बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।