15 हजार से 27000 तक विराट कोहली हैं नंबर वन, एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर किया कब्जा
- 15 हजार से 27000 तक विराट कोहली ने ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में रन बनाए हैं। इस तरह वे नंबर वन हैं और एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट कोहली ने कब्जा कर लिया है, जो सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज था।
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म भले ही कुछ समय से फीकी-फीकी नजर आ रही हो, लेकिन कहते हैं न कि फॉर्म टेंपरेरी है और क्लास पर्मानेंट, ये बात विराट कोहली पर सटीक बैठती है। विराट कोहली भले ही बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए तरस रहे हैं, लेकिन वे रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। कानपुर टेस्ट मैच में भी विराट कोहली ने अपनी 47 रनों की पारी के दौरान एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ दिया।
अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन सबसे कम पारियों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे, लेकिन विराट कोहली जो कारनामा 15000 रनों के बाद से करते आ रहे हैं, उसे 27000 रनों के बाद भी पूरा किया। विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 हजार रनों के बाद से शीर्ष पर हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 15 हजार, 16 हजार, 17 हजार...26 हजार और अब 27 हजार रनों का आंकड़ा पार किया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 27 हजार रनों तक पहुंचने के लिए 623 पारियां लगी थीं, लेकिन विराट कोहली ने ये उपलब्धि 594 पारियों में पूरी कर दिखाई है।
विराट कोहली पहले ऐसे बल्लेबाज भी बने हैं, जिन्होंने 600 से कम पारियों में ये कमाल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 से ज्यादा रन विराट कोहली से पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग और श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा ने भी बनाए हैं। इन सभी बल्लेबाजों ने 600 से ज्यादा पारियों (टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मिलाकर) में 27 हजार रन पूरे किए थे, लेकिन विराट ने 594 पारियों में ही ये कमाल कर दिया। 10 से 14 हजार रनों तक सबसे कम पारियों में विव रिचर्ड्स ने विश्व रिकॉर्ड बनाया हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।