Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India have broken the record for most sixes in Tests in a calendar year

कानपुर टेस्ट मैच के चौथे दिन जमकर हुई छक्कों की बारिश, टीम इंडिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • कानपुर टेस्ट मैच में छक्कों की बारिश जमकर हुई। चौथे दिन खेल में काफी कुछ घटा और इस दौरान टीम इंडिया ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के जड़ दिए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 05:35 AM
share Share

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दो दिन का खेल बारिश के कारण खराब हो गया था और पहले दिन भी सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ था। ऐसे में माना जा रहा था कि इस मैच का नतीजा निकलने की संभावना कम है, लेकिन चौथे दिन काफी कुछ घटा और भारतीय टीम ने दमदार गेंदबाजी के बाद शानदार बल्लेबाजी की और अब ऐसा लग रहा है कि पांचवें दिन नतीजा निकलने की संभावना है। इस बीच भारतीय टीम ने चौथे दिन छक्कों की बारिश कर एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।

टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम बन गई है। सोमवार 30 सितंबर को भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट की तरह खेला और पारी में कुल 11 छक्के लगाए और इस तरह इंग्लैंड के विश्व रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने साल 2022 में 15 टेस्ट मैचों में 89 छक्के जड़े थे, जबकि टीम इंडिया ने 8 टेस्ट मैचों में 96 छक्के जड़कर इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है। इस साल अभी भी 7 और टेस्ट मैच भारत को खेलने हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारत 150 छक्के तो आसानी से पार कर लेगा।

ये भी पढ़ें:भारत ने बैटिंग में मचाई तबाही; 50, 100, 150, 200, 250 में बने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

टेस्ट क्रिकेट में एक टीम के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड अब भारत के नाम है। भारत ने 96 और इंग्लैंड ने 89 छक्के जड़े हैं। लिस्ट में तीसरा नाम इंडिया का ही है, जिसने 2021 में 14 टेस्ट मैचों में 87 छक्के जड़े थे। न्यूजीलैंड ने 2014 में 81 छक्के एक साल में जड़े थे। वहीं, 2013 में कीवी टीम ने ही 71 छक्के जड़े थे। कानपुर टेस्ट मैच की बात करें तो भारत ने बांग्लादेश को 233 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 34.4 ओवर में 285/9 पर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया को 52 रनों की बढ़त मिली और इसके बाद बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए उतारा और 26 रन पर दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। ऐसे में लग रहा है कि मैच का नतीजा निकल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें