Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli ne butter chicken Control kiya Magar Off Side ki ball Control Nhi kar paye Basit Ali makes Weird comparison

कोहली ने बटर चिकन कंट्रोल किया मगर ये चीज क्यों नहीं…पाकिस्तानी दिग्गज ने कर डाली अजीब तुलना

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने विराट कोहली की ऑफ-साइड कमजोरी को लेकर अजीब तुलना कर डाली है। उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे एक फनी मैसेज का जिक्र किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत की हार के साथ-साथ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन की भी जमकर चर्चा हो रही है। कोहली की ऑफ-साइड कमजोरी ने सभी को हैरत में डाल दिया है, जिसका कंगारुओं ने खूब फायदा उठाया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कोहली के बार-बार ऑफ स्टंप पर आउट होने को लेकर अजीब तुलना कर डाली है। उन्होंने पाकिस्तान में चल रहे एक फनी मैसेज का जिक्र किया। बासित का कहना है कि कोहली ने बटर चिकन कंट्रोल किया मगर ये दिक्कत क्यों कंट्रोल नहीं हो रही? कोहली एक समय जंक फूड के बेहद शौकीन थे। हालांकि, उन्होंने डाइट पर काफी कंट्रोल किया और जबर्दस्त फिटनेस हासिल की।

ये भी पढ़ें:BGT 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-6 बल्लेबाज, दूसरे नंबर पर यशस्वी

दरअसल, बासित से उनके यूट्यूब चैनल पर एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या 36 वर्षीय विराट कोहली को अब टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए? जवाब में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''विराट को जरूर खेलना चाहिए। कोई दिक्कत नहीं है। वह फिट है। रोहित शर्मा के साथ फिटनेस का मसला है। रोहित खराब फिटनेस के कारण परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, विराट फिट हैं। हां, यह जरूर हो सकता है कि वह नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने लगें। जिस तरह बाबर आजम नंबर तीन पर आए, विराट पांच पर जा सकते हैं।'' कोहली लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए नंबर चार पर बैटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:भारत को नहीं चाहिए ये कल्चर...सुपरस्टार कोहली की इरफान पठान ने लगाई क्लास

बासित ने आगे कहा, ''मेरे एक दोस्त ने फनी मैसेज भेजा कि विराट ने 10 साल से बटर चिकन नहीं खाया है। विराट ने अपने आपको बटर चिकन खाने में कंट्रोल किया हुआ है लेकिन वह ऑफ स्टंप की बॉल को छेड़ने में कंट्रोल नहीं कर पाया। यह आजकल पाकिस्तान में चल रहा है। यह मजाक है, सीरियस मत लेना।'' बता दें कि विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच टेस्ट की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। वह आठ बार ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ने के चक्कर में आउट हुए थे। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाया था लेकिन निरंतरता बरकरार नहीं रख सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें