Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli ko hamari Zarurat nhi hai Jasprit Bumrah gave a stormy statement After IND vs AUS 1st test

विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं…पर्थ टेस्ट जीतने के बाद आया 'कप्तान' जसप्रीत बुमराह का तूफानी बयान

  • जसप्रीत बुमराह ने कहा, विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है, हमें विराट कोहली को जरूरी है। वह जिस तरह का खिलाड़ी है, जिस तरह का प्रदर्शन करता है, टीम के लिए उसका अनुभव है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 02:54 PM
share Share
Follow Us on

भारत की पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर शानदार जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की तारीफ में पुल बांधे हैं। 30 पारियों के बाद विराट कोहली के बल्ले से 81वां टेस्ट शतक निकला है। पिछले कुछ समय से जब उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे तो क्रिकेट पंडितों ने उन्हें आउट ऑफ फॉर्म बता दिया था और कुछ तो उनकी टीम में जगह पर भी सवाल उठाने लगे थे। मगर बुमराह ने बताया कि विराट कभी आउट ऑफ फॉर्म थे ही नहीं और उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तक कह दिया कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है बल्कि हमें विराट कोहली की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:भारत ने गाबा के बाद तोड़ा AUS का ऑप्टस का भी घमंड, दर्ज की ऐतिहासिक जीत

विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में ही किंग का टैग मिला था और पर्थ टेस्ट में 100 रनों की नाबाद पारी खेल उन्होंने अपना लोहा मनवाया। कोहली ने बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह का कप्तानी में भी भरपूर साथ दिया।

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं है, हमें विराट कोहली को जरूरी है। वह जिस तरह का खिलाड़ी है, जिस तरह का प्रदर्शन करता है, टीम के लिए उसका अनुभव है। इसलिए भारत को विराट कोहली की जरूरत है। वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।”

ये भी पढ़ें:यशस्वी, बुमराह, विराट या राहुल, किसे मिला पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?

बात मुकाबले की करें तो, पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 150 रन पर सिमट गई थी, तब ऐसा लगने लगा था कि पहले ही दिन भारत मैच में काफी पिछड़ जाएगा। मगर भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन कर मेजबानों को 104 रनों पर ढेर कर ना सिर्फ लाज बचाई बल्कि 46 रनों की बढ़त भी दिलाई। इसके बाद टीम इंडिया का काम बल्लेबाजों ने आसान कर दिया। दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बोर्ड पर लगाकर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। कंगारुओं को जीत के लिए 534 रनों का टारगेट मिला था जिसके जवाब में पूरी टीम 238 रनों पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें