Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia Yashasvi Jaiswal Jasprit Bumrah Virat Kohli or KL Rahul who won player of the match award

IND vs AUS: यशस्वी, बुमराह, विराट या राहुल, किसे मिला पर्थ टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में हराने वाली पहली टीम भारत बन गया है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों के बड़े अंतर से जीता, इस मैच में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच चलिए जानते हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 02:25 PM
share Share
Follow Us on

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इससे बेहतर आगाज टीम इंडिया के लिए नहीं हो सकता था। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराने वाली पहली टीम भारत बन गया है। भारत ने पर्थ टेस्ट मैच 295 रनों से अपने नाम किया। पर्थ टेस्ट मैच में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतक लगाए, वहीं केएल राहुल और नीतीश रेड्डी ने दोनों पारियों में अच्छी बैटिंग की। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। इस तरह से मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड किसे दिया जाना चाहिए, इसका फैसला आसान नहीं था। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन जब बुमराह से इसको लेकर सवाल किया गया कि किसे प्लेयर ऑफ द मैच मिलना चाहिए था, तो उन्होंने यशस्वी का नाम लिया।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह ने इस टेस्ट मैच में कप्तानी की और टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम महज 150 रनों पर ऑलआउट हो गई, लेकिन इसके बाद बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर ही ऑलआउट हो गया। बुमराह ने पांच विकेट चटकाए। इसके बाद भारत ने छह विकेट पर 487 रनों पर पारी घोषित कर दी। यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने नॉटआउट 100 रन बनाए। पहली पारी में 26 रन बनाने वाले केएल राहुल ने दूसरी पारी में 77 रन बनाए। वहीं पहली पारी में भारत की ओर से 41 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर रहे नीतीश रेड्डी ने नॉटआउट 38 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में बुमराह ने और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया 238 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 295 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब बुमराह से पूछा गया कि अगर उन्हें मैन ऑफ द मैच देना होता, तो वह किसे देते, इस पर बुमराह ने कहा, ‘मैन ऑफ द मैच मुझे मिला, इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन अगर मुझे चुनना होता तो मैं यशस्वी को भी चुन सकता था, क्योंकि उन्होंने अपने नैचुरल गेम के विपरीत ऐसी पारी खेली, जो मेरे सामने उनकी बेस्ट टेस्ट पारी भी है।’ 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें