Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan created history registered there biggest win by in ODI by defeating South Africa in the series First Time

अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, साउथ अफ्रीका को सीरीज हराने के साथ दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

  • अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर साउथ अफ्रीका को पहली बार वनडे सीरीज में धूल चटाई। इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत 177 रनों से भी दर्ज की।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Sep 2024 05:40 AM
share Share

हशमतुल्लाह शाहिदी की अगुवाई वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में धोकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई। बता दें, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज यूएई में खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की थी, अब दूसरे वनडे में भी अफ्रीकी टीम को धूल चटाकर अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने शारजाह में खेले गए दूसरे वनडे में 177 रनों से जीत दर्ज की, यह उनके वनडे क्रिकेट के इतिहास की भी सबसे बड़ी जीत है।

ये भी पढ़ें:गुरबाज ने अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, शतक लगाकर एक साथ दो रिकॉर्ड किए अपने नाम

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगाए। गुरबाज ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक जड़ते हुए 110 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रहमत शाह (50) और अजमतुल्लाह उमरजई (86) ने भी अर्धशतक जड़ टीम को 300 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

312 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 34.2 ओवर में मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई। कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, वहीं 5 बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट पर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर कप्तान टेंबा बावुमा रहे जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:चेपॉक में टूटा 45 साल पुराना रिकॉर्ड,IND vs BAN मैच में एक दिन में गिरे 17 विकेट

वहीं अफगानिस्तान के लिए गेंदबाजी में बर्थडे ब्वॉय राशिद खान चमके, जिन्होंने मात्र 19 रन खर्च कर 5 शिकार किए। उनके अलावा नांगेयालिया खारोटे को भी 4 सफलताएं मिली। राशिद खान को उनकी उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें