बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले विराट कोहली के नये लुक के दीवाने हुए फैन, देखिए वीडियो
- पूर्व कप्तान विराट कोहली मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में नये लुक में नजर आएंगे। कोहली ने शुक्रवार को हेयरस्टाइलिस्ट जॉर्डन टैबकमैन से नया हेयरकट करवाया है, सोशल मीडिया पर फैंस उनके नये लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। लेकिन उसके बाद से वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारतीय टीम हाल ही में मेलबर्न पहुंची है और बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि चौथे मैच से पहले विराट कोहली विवादों से घिर गए हैं। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा एयरपोर्ट पर वह अपने परिवार की तस्वीर लेने से नाखुश थे। इस बीच विराट कोहली के नए लुक ने सबका ध्यान खींचा है।
मेलबर्न टेस्ट से पहले विराट कोहली ने नया लुक अपनाया है। हेयरस्टाइलिस्ट जॉर्डन टैबकमैन द्वारा हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में विराट कोहली को एक शानदार हेयर मेकओवर करवाते हुए देखा गया। विराट कोहली ज्यादातर बार मुंबई में अपने पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम से हेयरकट करवाते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार वह मेलबर्न में द बार्बर क्लब पोर्ट गए, जहां उन्होंने स्टाइलिस्ट जॉर्डन तबाकमैन से अपना हेयरकट करवाया। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नये हेयरस्टाइल को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
जॉर्डन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "किंग्स का नया क्राउन, विराट कोहली हमेशा मिलकर अच्छा लगता है।" सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और फॉलोअर्स ने कोहली के नए लुक की तारीफ की। विराट कोहली मेलबर्न में होने वाले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की पांच पारियों में 126 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन भी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।