Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Robin Uthappa in trouble arrest warrant issued for provident fund fraud

रॉबिन उथप्पा मुश्किल में फंसे, लाखों की धोखाधड़ी के चलते जारी हुआ अरेस्ट वारंट

  • बताया जा रहा है कि दिसंबर की शुरुआत में उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था, मगर वह अपने घर पर नहीं थे जिस वजह से वह वापस कर दिया गया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Dec 2024 01:21 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ कथित ईपीएफओ धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। IANS की रिपोर्ट के अनुसार, रॉबिन उथप्पा पर सेंचुरी लाइफस्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंधन करते समय कर्मचारियों के वेतन से 23 लाख की कटौती करने लेकिन उनके भविष्य निधि योगदान को जमा करने में विफल रहने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि दिसंबर की शुरुआत में उथप्पा के खिलाफ वारंट जारी कर दिया गया था, मगर वह अपने घर पर नहीं थे जिस वजह से वह वापस कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और ICC का दल पहुंचा पाकिस्तान, आखिर क्या है माजरा?

द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, वारंट पीएफ रिजनल कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी द्वारा जारी किया गया था, जिन्होंने कर्नाटक में पुलकेशिनगर पुलिस क्षेत्राधिकार को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने कहा, "4 दिसंबर को जारी किया गया वारंट वापस कर दिया गया है, क्योंकि उथप्पा पुलकेशिनगर निवास पर नहीं पाए गए थे।"

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और उनका परिवार कथित तौर पर दुबई में रहता है। वारंट में कहा गया है कि बकाया राशि का भुगतान न करने के कारण कार्यालय प्रभावित कर्मचारियों के पीएफ खातों का निपटान नहीं कर पाया है। इसने पुलिस को रॉबिन उथप्पा को गिरफ्तार करने और 27 दिसंबर तक वारंट वापस करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें:श्रेयस अय्यर का 'शतकीय तमाचा', ठोकी चैंपियंस ट्रॉफी की दावेदारी

रॉबिन उथप्पा के क्रिकेटिंग करियर की बात करनें तो उन्होंने 59 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, वह आईपीएल में कई टीमों से खेल चुके हैं। 2014 में जब केकेआर चैंपियन बना था तब उथप्पा ने जीत में अहम रोल अदा किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें