Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli drops 8 places in Test rankings out of the top 20 for the first time since December 2014

ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को तगड़ा नुकसान, 10 साल बाद टॉप-20 से हुए बाहर

  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में तगड़ा नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में सिर्फ 93 रन बनाने वाले कोहली 10 साल बाद टॉप-20 की लिस्ट से बाहर हुए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 03:14 PM
share Share
Follow Us on

सीनियर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने के कारण कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। 2014 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-20 से बाहर हुए हो। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज में सिर्फ 93 रन बनाए, जिसमें 70 रन बेस्ट रहे और अब टेस्ट प्रारूप में आईसीसी पुरुष बल्लेबाजों की रैंकिंग में 22वें स्थान पर हैं।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप रहे थे और स्पिनर के खिलाफ सस्ते में विकेट गंवा रहे थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में न्यूजीलैंड पहली टीम थी, जिसने भारत को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी रन नहीं निकले थे। उन्हें दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 26वें पायदान पर हैं।

ये भी पढ़ें:'भूल जाइए आपको VIP ट्रीटमेंट मिलेगा',कैफ ने रोहित-कोहली को रणजी खेलने की दी सलाह

टेस्ट में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट हैं, उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर दोहरा शतक लगाया था। रूट के बाद केन विलियमसन और हैरी ब्रूक हैं। भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पांच पायदान का फायदा हुआ है और वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल 16वें पायदान पर मौजूद हैं।

भारत के अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा ताजा रैंकिंग में दो स्थान के फायदे केसाथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। अश्विन पांचवें स्थान पर हैं। जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट हॉल हासिल किया। वॉशिंगटन सुंदर टेस्ट गेंदबाजों की इसी सूची में सात स्थानों के सुधार के साथ 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि एजाज पटेल (12 स्थानों के सुधार के साथ 22वें स्थान पर) और ईश सोढ़ी तीन स्थानों के सुधार के साथ 70वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें