'भूल जाइए आपको वीआईपी ट्रीटमेंट मिलेगा', मोहम्मद कैफ ने रोहित और कोहली को रणजी खेलने की सलाह
- मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी है, जिससे उन्हें काफी फायदा मिलेगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा। कोहली और रोहित अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व क्रिकेटर्स ने बदलाव का सुझाव दिया है, जबकि कईयों ने मौजूदा क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा है। न्यूजीलैंड ने पिछले सप्ताह मुंबई में तीसरे टेस्ट मैच को 25 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर कम से कम तीन मैचों की सीरीज में पहली बार 0-3 से हारी है। भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और इस वजह मोहम्मद कैफ का मानना है कि इन खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेना चाहिए।
एक्स पर शेयर एक वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा, ''बिल्कुल, उन्हें फॉर्म चाहिए और उन्हें वहा घंटों बल्लेबाजी करने की जरूरत है। अगर वे शतक बनाते हैं, तो इससे उन्हें बहुत लाभ होगा और मनोबल बढ़ेगा। इसलिए जो भी सोचता है कि वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें खेलने का पर्याप्त समय नहीं मिला है, उन्हें 100 प्रतिशत घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। भूल जाइए कि आप बड़ी कार में यात्रा करते हैं और फ्लाइट्स में और वहां पर आपको वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। अगर आपको फॉर्म चाहिए, तो आपको प्रयास करना होगा।''
कैफ ने आगे कहा, ''मैं आपको यहां ऋषभ पंत की याद दिलाता हूं। उन्होंने गाबा में विजयी रन बनाया, लेकिन वह उस दौरे में न तो वनडे और न ही टी20 टीम का हिस्सा थे। वह टेस्ट सीरीज के लिए सिर्फ वहां गए। जहां ऋद्धिमान साहा ने उनसे पहले खेला। लेकिन जब भारत 36 रन पर ऑल आउट हुआ और हम मैच हार गए, तो पंत को शामिल किया गया। लेकिन याद रखिए, पंत ने उस दौरे में एक अभ्यास मैच खेला था, जो कथित तौर पर गुलाबी गेंद से खेला गया मैच था, और उसमें शतक बनाया था, जिसके बाद उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया था, इसलिए वह एक बिल्कुल अलग खिलाड़ी के रूप में उभरे।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।