Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli completes 12000 runs in international cricket at home become second player after sachin tendulkar

विराट कोहली ने घर पर पूरे किए 12 हजार रन, सचिन के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज

  • विराट कोहली घर पर 12 हजार रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर 14,192 रन के साथ घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 08:15 PM
share Share

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह घर पर खेलते हुए 12 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर घर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भारत के लिए खेलते हुए 219वें मैच में ये कमाल करके दिखाया है।

कोहली ने इस दौरान घर पर 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनका औसत 58.84 रहा है। उन्होंने 38 शतक और 59 अर्धशतक लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर 258 मैच में 14,192 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 42 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, उन्होंने 167 मैचों में 21 शतक और 51 अर्धशतक के साथ घरेलू मैदान पर 9004 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:तो क्या नॉटआउट थे कोहली, बिना DRS लिए क्यों लौटे पवेलियन; रोहित हैरान

मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 179 मैचों में 8690 रन बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने 142 मैचों में 7691 रन किए हैं। एमएस धोनी ने 202 मैचों में 7401 रन बनाए। बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन कर ली। भारत की पहली पारी में 376 रन के जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी महज 149 रन पर सिमट गयी। भारत ने पहली पारी 227 रन की बड़ी हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें