तो क्या नॉटआउट थे विराट कोहली, बिना DRS लिए क्यों लौट गए पवेलियन; ड्रेसिंग रूम में रोहित ने किया रिएक्ट
- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में एलबीडब्ल्यू हुए। हालांकि वह अगर डीआरएस लेते तो वह बच सकते थे लेकिन गिल से बातचीत करने के बाद उन्होंने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया, जो उनको भारी पड़ गया, क्योंकि रिप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले से लगकर पैड पर लगी थी।
विराट कोहली ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में डीआरएस ना लेकर बड़ी भूल कर दी। चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में दूसरी पारी में विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे और 36 गेंद में 17 रन बनाकर खेल रहे थे, जब मेहदी हसन मिराज की एक फुल डिलिवरी पर वह चूक गए और गेंद पैड पर जाकर टकराई। अंपायर ने बिना देरी किए अपील को सही माना और उन्हें आउट दे दिया। हालांकि कोहली ने शुभमन गिल से बातचीत करने के बाद रिव्यू नहीं करने का फैसला किया। हालांकि उनके पवेलियन जाने के बाद रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था, जिसे देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान रह गए।
ऋषभ पंत के मैदान पर उतरने के बाद विराट कोहली के आउट होने का रिप्ले सामने आया, जिसमें गेंद उनके बल्ले का हल्का सा किनारा लेकर पैड से टकराई, ये देखकर कमेंटेटर से लेकर डगआउट में बैठे रोहित शर्मा तक हैरान रह गई। कप्तान रोहित शर्मा ने कोहली या वहां मौजूद टीम के सदस्यों से कहा कि बैट लगा था। कोहली द्वारा डीआरस नहीं लेने पर लोगों ने हैरानी जताई।
भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 308 रन की कर ली। दिन का खेल खत्म होने के समय शुभमन गिल 33 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे सत्र की शुरूआत में बांग्लादेश की पहली पारी को 149 रन पर समेट दी। भारत ने इस तरह पहली पारी में 227 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। भारत की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।