Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli came to me and asked Bat chahiye kya tujhe reveals Akash Deep

विराट भैया मेरे पास आए और पूछा 'बैट चाहिए क्या तुझे', भारतीय क्रिकेटर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा

  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया है कि कैसे विराट कोहली उनके पास आए और पूछा कि बैट चाहिए क्या तुझे और फिर उन्होंने कहा कि ये ले रख ले ये बैट। ये मेरे लिए बहुत ही ज्यादा बड़ी चीज थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 24 Sep 2024 05:42 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले एक इंस्टा स्टोरी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि विराट कोहली से उनको बल्ला मिला है। उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है। अब उन्होंने बताया है कि विराट कोहली ने खुद उनके पास आकर पूछा था कि क्या बल्ला चाहिए तुझे? आकाश दीप ने बताया है कि शायद विराट कोहली ने उनकी बल्लेबाजी को नोटिस किया होगा। इसी वजह से उन्होंने बल्ले के लिए बोला। आकाश दीप और विराट कोहली साथ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के लिए खेल चुके हैं।

चेन्नई में अपने करियर का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले आकाश दीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, "विराट भैया ने खुद मुझे बल्ला दिया। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा, वे मेरे पास आए और पूछा 'बल्ला चाहिए क्या तुझे?' विराट भैया से कौन बल्ला नहीं चाहेगा? वे एक लीजेंड हैं। उन्होंने कहा 'ये ले रख ले ये बैट'। जब विराट भैया ने मुझे बल्ला दिया तो मैं उस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। विराट भैया की ओर से मुझे अपना बल्ला देना एक बहुत बड़ा तोहफा है और मैं इसे एक यादगार के तौर पर रखूंगा।"

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्ट में रोहित देंगे इस स्टार प्लेयर को मौका? किसका कटेगा पत्ता

आकाश दीप वैसे तो पेसर हैं, लेकिन थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी करते हैं और उनको ये पसंद है। यही वजह है कि शायद विराट कोहली ने नेट्स में आकाश दीप को बल्लेबाजी करते देखा होगा और उनको लगा होगा कि आकाश दीप को एक अच्छे बैट की जरूरत है और ऐसे में विराट ने उनको ये बैट गिफ्ट किया होगा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आकाश दीप ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और दो टेस्ट मैचों में आकाश दीप ने सिर्फ 26 रन बनाए हैं और कुछ आकर्षक शॉट हमें आकाश दीप के बल्ले से चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें