स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को क्रमिक अनशन शुरू किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अव्यवस्थाओं के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के सातवें दिन आंदोलनकारियों ने क्रमिक अनशन शुरु कर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में अव्यवस्थाओं के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के सातवें दिन आंदोलनकारियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। गुरुवार को वार्ड सभासद सिद्धार्थ नौटियाल और सामाजिक कार्यकर्ता अंकित चंद रमोला ने 24 घंटे के अनशन पर बैठकर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने यह स्पष्ट किया कि जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे। आंदोलनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को सुधारने और स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग की है। धरने के दौरान स्थानीय जनता और अन्य सामाजिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। क्रमिक अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।