विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के रणजी स्क्वॉड में शामिल, सामने आई एक शर्त; पंजाब के लिए खेलेंगे शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिल्ली के संभावित रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं, शुभमन गिल पंजाब के लिए रणजी मैच खेलेंगे।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और गेंदबाज हर्षित राणा को रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए दिल्ली के संभावित स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हालांकि, एक शर्त भी सामने आई है। तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से मात दी। कोहली और पंत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। कोहली ने पांच टेस्ट में 190 और पंत ने 255 रन जोड़े। वहीं, राणा ने दो मुकाबलों में केवल चार विकेट हासिल किए थे।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने संभावित खिलाड़ियों की अपनी ऑफिशियल लिस्ट में 38 राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के बाद ‘इंटरनेशनल प्लेयर्स’ की कैटेगरी में कोहली, पंत और राणा का जिक्र किया है और एक शर्त जोड़ी। इसमें कहा गया है कि अंतिम टीम में तीनों का शामिल होना उनकी ‘उपलब्धता’ पर निर्भर करेगा। डीडीसीए की विज्ञप्ति में खिलाड़ियों से 10 जनवरी को फिटनेस टेस्ट के लिए रिपोर्ट करने को भी कहा गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं कि तीनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसमें शामिल हैं या नहीं। कोहली ने आखिरी रणजी मैच 2012 और पंत ने 2017-18 सत्र में खेला था।
दूसरी ओर, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर्नाटक के खिलाफ पंजाब के लिए रणजी मैच खेलेंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में महज 93 रन बनाए थे। गिल आखिरी बार 2022 में रणजी ट्रॉफी में खेले थे। पंजाब की टीम का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार गिल ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि लाल गेंद के क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्धता दिखाने के लिए खिलाड़ियों को रणजी मैच खेलने होंगे।
खराब दौर से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण से पहले मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास किया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह रणजी मैच में खेलेंगे या नहीं। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम पर सुबह कुछ घंटे चले अभ्यास सत्र में भाग लिया। उन्होंने मुंबई के दिग्गज और भारत के अपने साथी खिलाड़ी रहे अजिंक्य रहाणे के साथ बल्लेबाजी की।रोहित भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहद खराब फॉर्म में थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट में सिर्फ 31 रन बनाए और सिडनी में पांचवें तथा आखिरी टेस्ट के कारण खुद बाहर रहने का फैसला किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।