Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravi Shastri Tells Why should Rohit Sharma and Virat Kohli Play Domestic Cricket when you play Test for that length of

इतने लंबे समय तक...रोहित और विराट को क्यों खेलना चाहिए घरेलू क्रिकेट? रवि शास्त्री ने बताई 2 बड़ी वजह

  • रवि शास्त्री ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट क्यों खेलना चाहिए? दोनों दिग्गज बल्लेबाज काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

Md.Akram भाषाWed, 8 Jan 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट संघर्ष कर रहे कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेल कर यह साबित कर सकते हैं कि उनमें इस प्रारूप में सफल होने का जज्बा बरकरार है। रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से विफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की लचर बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए इस सीरीज को 3-1 से जीता। भारतीय टीम के सीरीज गंवाने के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने घरेलू क्रिकेट के महत्व पर जोर दिया था। भारतीय टीम अपना अगला टेस्ट इस साल जून में खेलेगी लेकिन शास्त्री का भी मानना है कि रोहित और कोहली को रणजी ट्रॉफी खेलना चाहिए।

'खेल में अगर कोई कमी है तो…'

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘उनके खेल में अगर कोई कमी है तो उन्हें वापस जाना चाहिए और घरेलू क्रिकेट खेल कर सुधार करना चाहिए। जब आप इतने लंबे समय तक टेस्ट मैच क्रिकेट खेलते हैं तो दो कारणों से घरेलू क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण है। एक तो आपको वर्तमान पीढ़ी के साथ तालमेल बनाना होता है और दूसरा आप युवा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों की मददगार पिचों पर भी इस टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। प्रतिद्वंद्वी टीम में अगर अच्छा स्पिनर है तो वह आपको परेशान कर सकता है।’’

क्या विराट कोहली खेल से लेंगे ब्रेक?

भारतीय टेस्ट टीम के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘टीम में बने रहने के लिए जुनून और जज्बे की जरूरत होती है। एक 36 साल (कोहली) का है तो दूसरा 38 साल (रोहित) का है, दोनों को पता है कि उनमें खेल को लेकर कितना जुनून है।’’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि कोहली को खराब दौर से उबरने के लिए खेल से विश्राम लेना चाहिए। कोहली ने 2022 में एक महीने का ब्रेक लिया था और इसका उन्हें फायदा हुआ था। पोंटिंग ने कहा, ‘‘विराट जरूरत से ज्यादा प्रयास कर रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि जब आप जरूरत से ज्यादा जोर लगाते है तो सफलता कम मिलती है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें