Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli and Jasprit Bumrah congratulate Jay Shah for elected as the ICC Chairman

सचिन तेंदुलकर- विराट कोहली ने जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनने पर दी बधाई, जानिए क्या कहा

  • विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने जय शाह को आईसीसी चेयरमैन बनने पर बनाई दी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह निर्विरोध आईसीसी के अगले चेयरमैन चुने गए और वैश्विक क्रिकेट प्रशासन में शीर्ष पद पर काबिज होने वाले वह सबसे कम उम्र के प्रशासक होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 03:59 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने जय शाह को निर्विरोध आईसीसी चेयरमैन बनने पर बधाई दी है। शाह एक दिसंबर को निवर्तमान चेयरमैन न्यूजीलैंड के 62 वर्षीय ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिन्होंने लगातार तीसरी बार दावेदारी नहीं करने का फैसला किया। लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे कप्तान विराट कोहली ने जय शाह की सफलता की कामना की। सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी का सबसे युवा चेयरमैन बनने पर जय शाह को बधाई दी है। सचिन ने कहा है कि पहले भी भारत ने आईसीसी का नेतृत्व करने के लिए कई दिग्गजों को प्रशासक के रूप में भेजा है और उम्मीद है जय शाह उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे। वहीं बुमराह को भरोसा है कि जय शाह नए पद के साथ क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाएंगे।

विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, ''जय शाह को आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर बहुत-बहुत बधाई। आपको भविष्य में अपार सफलता की कामना करता हूं।'' जसप्रीत बुमराह ने लिखा, ''बधाई हो जय शाह भाई! खेल के प्रति आपका जुनून इसे अगले स्तर तक ले जाएगा। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!''

महान सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''एक क्रिकेट प्रशासक के लिए उत्साही होना और क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत रखना जरूरी गुण हैं। जय शाह ने बतौर बीसीसीआई सचिव अपने कार्यकाल के दौरान इन गुणों को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया। महिला और पुरुष क्रिकेट दोनों को प्राथमिकता देने की दिशा में उनके प्रयासों ने बीसीसीआई को अग्रणी बना दिया है जिसे अन्य बोर्ड फॉलो कर सकते हैं। मैं उन्हें उनकी यात्रा के अगले चरण के लिए शुभकामनाएं देता हूं, क्योंकि वह आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बन गए हैं। भारत ने आईसीसी का नेतृत्व करने के लिए कई दिग्गजों को प्रशासक के रूप में भेजा है, श्री जगमोहन डालमिया, श्री शरद पवार, श्री एन. श्रीनिवासन और श्री शशांक मनोहर। मुझे यकीन है कि वह उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे और क्रिकेट के खेल को आगे ले जाएंगे।''

 

 

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में शाह ने कहा, ''टी20 स्वाभाविक रूप से एक रोमांचक प्रारूप है लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि टेस्ट क्रिकेट सभी के लिए प्राथमिकता बना रहे क्योंकि यह हमारे खेल का आधार है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रिकेटरों को लंबे प्रारूप की ओर आकर्षित किया जाए और हमारे प्रयास इस लक्ष्य की ओर केंद्रित होंगे।''

 

ये भी पढ़ें:टेस्ट रैंकिंग में बाबर आजम को हुआ तगड़ा नुकसान, कोहली-यशस्वी ने लगाई छलांग

शाह ने कहा, ''मैं अपने कार्यकाल के दौरान प्रतिभा खोज के लिए एक अलग कार्यक्रम स्थापित करने की दिशा में काम करना चाहूंगा और मैं इस कार्यक्रम में आपके समर्थन की आशा करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''मैं आईसीसी के सदस्य बोर्डों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने आईसीसी के अध्यक्ष की इस प्रतिष्ठित भूमिका को संभालने के लिए मुझ पर अपना भरोसा जताया। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं दुनिया भर में हमारे खेल के मानक को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें