Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test batters rankings Babar Azam slips down to 9th place virat kohli and yashasvi jaiswal climbed in the list

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम को हुआ तगड़ा नुकसान, विराट कोहली-यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग

  • ICC Test batters rankings : जो रूट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को तगड़ा नुकसान हुआ है और वह 6 स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर खिसक गए हैं। विराट कोहली आठवें और यशस्वी सातवें स्थान पर मौजूद हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम बुधवार को जारी ताजा आईसीसी रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 6 स्थान के नुकसान के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट शीर्ष पर कायम हैं, जबकि हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करके लंबी छलांग लगाई है। भारत के विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इस मैच से पहले रैंकिंग में तीसरे नंबर पर थे। लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें 6 स्थान का नुकसान हुआ और अब वह नौवें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक तीन स्थान के फायदे के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे जो रूट, केन विलियमसन और डेरिल मिचेल हैं। ब्रूक के रैंकिंग में आगे बढ़ने और बाबर के खिसकने से यशस्वी और विराट को फायदा पहुंचा है। जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ और वह सातवें पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली दो स्थान के फायदे के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित, विराट, बुमराह पर सवाल खड़ा कर बुरा फंसे मांजरेकर, फैन्स ने लगा दी क्लास

आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज (रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली) मौजूद हैं। बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 191 रनों की दमदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। रहीम को 7 पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 17वें स्थान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें