Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli 100th match against Australia entered in Sachin Tendulkar special club

IND vs AUS: मैदान पर उतरते ही विराट कोहली ने पूरा किया ‘शतक’, सचिन तेंदुलकर के क्लब में हुई एंट्री

  • विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बने हैं। सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 14 Dec 2024 06:16 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। जैसे ही भारतीय टीम मैदान पर उतरी वैसे ही विराट कोहली ने अपना एक अनोखा शतक पूरा किया। विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां मैच है और वह ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र दूसरे खिलाड़ी बने हैं। जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 110 मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। अब विराट कोहली ने उनकी इस खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

ये भी पढ़ें:LIVE: ख्वाजा-मैकस्वीनी की जोड़ी मैदान पर, भारत को तगड़ी शुरुआत की उम्मीद

बात वर्ल्ड क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की करें तो सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट के टॉप पर ही हैं। वहीं इस लिस्ट में श्रीलंका के दो लीजेंड सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने का नाम भी शामिल है। विराट कोहली ने अब इन दिग्गजों के साथ अपनी जगह बनाई है।

एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी

110 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया

110 - महेला जयवर्धने बनाम भारत

109 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका

105 - सनथ जयसूर्या बनाम पाकिस्तान

103 - सनथ जयसूर्या बनाम भारत

103 - महेला जयवर्धने बनाम पाकिस्तान

100 - विराट बनाम ऑस्ट्रेलिया*

ये भी पढ़ें:SA ने की भारत के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, PAK के खिलाफ चेज किया ये बड़ा टारगेट

बता दें, कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिस्बेन की ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए गाबा में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भारत का अच्छा नहीं रहा है। टीम इंडिया ने इतिहास में चार बार ऐसा किया है और हर बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को बदलने में कामयाब रहेगी।

रोहित शर्मा गाबा टेस्ट की प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं। आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा तो हर्षित राणा की जगह आकाशदीप की टीम में वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ उतरा है। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड की वापसी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें