करुण नायर ने लगातार चौथा शतक ठोका, ऐसा करने वाले दुनिया के पांचवें बैटर बने
- करुण नायर देवदत्त पडिकल और जगदीशन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। नायर ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाये।
विदर्थ के कप्तान करुण नायर ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली। इस दमदार पारी की बदौलत उन्होंने जारी टूर्नामेंट में लगातार चौथा शतक लगाया। करुण ने चंड़ीगड़, तमिलनाडु, यूपी और राजस्थान के खिलाफ सेंचुरी लगाई। करुण नायर और ध्रुव शौरी की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत विदर्भ ने रविवार को विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में 39 गेंदे शेष रहते राजस्थान को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी।
राजस्थान द्वारा मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। यश राठौड़ और ध्रुव शौरी के बीच 92 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद नायर ने शौरी के साथ मिलकर 114 गेंदों में शतक जड़ा। करुण नायर ने केवल 77 गेंदों पर 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से लगातार चौथी पारी में शतक पूरा किया, जिससे वह लिस्ट ए क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय और कुल मिलाकर पांचवें बल्लेबाज बन गए।
नायर देवदत्त पडिकल और जगदीशन के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जबकि जगदीशन ने 2021-22 विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान लगातार पांच शतकों के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया है। कुमार संगकारा (4) और अलविरो पीटरसन (4) ने भारत के बाहर लगातार चार लिस्ट ए शतक बनाये हैं।
शतक लगाने के बाद नायर नहीं रूके और तेज गेंदबाज खलील अहमद के ओवर में पांच गेंदों में 24 रन बटोरे। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाये। राजस्थान के 292 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ के लिए सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी और यश राठौड़ की जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े।
19वें ओवर में अजय सिंह ने यश राठौड़ को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान करुण नायर ने ध्रुव शौरी के पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बनाये। करूण नायर ने 82 गेंदों में 13 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद112) रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव शौरी ने 131 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से (नाबाद 118) रन बनाये। विदर्भ ने 43.3 ओवर में एक विकेट पर 292 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट अजय सिंह को मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।